Search

Bigg Boss 19: फिनाले से पहले लगा बड़ा झटका, डबल एलिमिनेशन में Shahbaz-Ashnoor घर से बाहर

Lagatar desk : बिग बॉस 19 जैसे-जैसे अपने ग्रैंड फिनाले के करीब पहुंच रहा है, शो में ड्रामा, इमोशन और एलिमिनेशन की रफ्तार और तेज होती जा रही है. शो का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर 2025 को होने वाला है. इसी बीच घर से एक और दमदार कंटेस्टेंट के बाहर होने की खबर सामने आई है.

 

 

शहबाज बदेशा शो से हुए बेघर

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर BB Insider HQ की रिपोर्ट के अनुसार, शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा को अचानक घर से बाहर कर दिया गया. चौंकाने वाली बात यह है कि उन्हें टिकट टू फिनाले टास्क का संचालक बनाया गया था, लेकिन टास्क खत्म होने के तुरंत बाद ही उनका सफर समाप्त हो गया.

 

टिकट टू फिनाले टास्क में गौरव खन्ना ने जीत हासिल कर सीधा फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली.टास्क के बाद शहबाज और फरहाना के भावुक होने का पल भी कैमरे में कैद हुआ, जब दोनों गोल्डन टिकट न मिलने पर गार्डन एरिया में रोते दिखे. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

 

 

अशनूर कौर भी हुईं बाहर – डबल एविक्शन का बड़ा झटका

शहबाज के बेघर होने की खबर के तुरंत बाद The Khabri ने दावा किया कि अशनूर कौर भी शो से बाहर हो गई हैं. यानी इस हफ्ते शो में डबल एलिमिनेशन हुआ है.वीकेंड का वार में सलमान खान ने तान्या मित्तल को गौरव खन्ना का डिसरिस्पेक्ट करने पर लताड़ लगाई, और इसी एपिसोड में दोनों बड़े एविक्शन कन्फर्म किए गए.

 

फिनाले की तैयारियां तेज, मुकाबला हुआ और रोमांचक

‘बिग बॉस 19’ इन दिनों अपने टॉप मोमेंट्स पर है. दर्शकों के बीच शो की लोकप्रियता चरम पर है और हर अपडेट सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है.गौरव खन्ना के फिनाले में पहुंचने के बाद बाकी घरवालों के बीच मुकाबला और भी दिलचस्प हो गया है. अब फैंस की निगाहें इस पर टिकी हैं कि बाकी कौन से कंटेस्टेंट फिनाले तक पहुंचेंगे.7 दिसंबर को होने वाले इस ग्रैंड फिनाले को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है, और आने वाले दिनों में शो में और भी धमाके देखने को मिल सकते हैं.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp