Search

Bigg Boss 19 का हुआ धमाकेदार आगाज, जानें कंटेस्टेंट्स की पूरी लिस्ट

Lagatar desk  : रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस 19’ की धमाकेदार शुरुआत 24 अगस्त को हुआ और सलमान खान एक बार फिर इस चर्चित शो को होस्ट करते नजर आए. हर सीजन की तरह इस बार भी शो में ड्रामा, एंटरटेनमेंट और विवादों का फुल डोज देखने को मिलेगा. खास बात यह है कि इस बार मेकर्स ने टीवी एक्टर्स, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स, सिंगर्स, मॉडल्स और इंटरनेशनल फिगर्स को शामिल कर शो को और भी दिलचस्प बना दिया है.

 

आइए नज़र डालते हैं 'बिग बॉस 19' के 16 कंटेस्टेंट्स पर

 

अशनूर कौर

 

21 वर्षीय लोकप्रिय टीवी एक्ट्रेस, जिन्होंने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'पटियाला बेब्स' से पहचान बनाई है, इस बार बिग बॉस के घर की पहली कंटेस्टेंट बनीं.

 

 

 

 

जीशान कादरी

'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के लेखक और फिल्ममेकर, अपनी बेबाकी के लिए मशहूर जीशान ने शो में एंट्री के साथ खुद को विनर बताया.


तान्या मित्तल

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और डिजिटल क्रिएटर तान्या ने खुद को एक स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट बताते हुए तीसरी एंट्री ली.

 

 

अवेज दरबार

डांसर और सोशल मीडिया सेंसेशन, जिन्हें 'झलक दिखला जा 11' में देखा गया, उन्होंने चौथे कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री ली.

 

 

नगमा मिराजकर

फैशन और लाइफस्टाइल इन्फ्लुएंसर, और अवेज दरबार की पार्टनर के तौर पर शो में कपल एंट्री की.

 

 

नेहल चुडासमा

 

मिस दिवा यूनिवर्स 2018 और फिटनेस कोच नेहल चुडासमा ने अपनी ग्रेस और आत्मविश्वास से दर्शकों को प्रभावित किया.

 

 


बसीर अली

 

‘स्प्लिट्सविला 10’ और ‘रोडीज राइजिंग’ के विनर रह चुके बसीर एक दमदार कंटेस्टेंट के रूप में सामने आए.

 


अभिषेक बजाज

‘बबली बाउंसर’ और ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ में नजर आ चुके एक्टर, बिग बॉस में अपनी नई पहचान बनाने आए हैं.

 


गौरव खन्ना

 

टीवी शो ‘अनुपमा’ से लोकप्रियता पाने वाले गौरव की एंट्री पर फैंस का उत्साह देखने लायक था.

 

 


नतालिया जानोसजेक

 

पोलिश एक्ट्रेस, जो 'हाउसफुल 5' और 'वॉर 2' जैसी फिल्मों में नजर आईं, इस बार शो की इंटरनेशनल कंटेस्टेंट हैं.

 

 


 प्रणित मोरे

आरजे और स्टैंड-अप कॉमेडियन, जो बिग बॉस के घर में हंसी की खुराक लेकर आए हैं.

 

फरहाना भट्ट

‘लैला मजनू’ और ‘नोटबुक’ जैसी फिल्मों से जुड़ीं फरहाना ने अपनी जिंदगी की जद्दोजहद की झलक दी.

 

नीलम गिरी

भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम की एंट्री पवन सिंह के इंट्रोडक्शन के साथ हुई और दर्शकों की जोरदार तालियां गूंजीं.


कुनिका सदानंद

 

टीवी की जानी-मानी अदाकारा, जो अब वकालत के जरिए समाज सेवा में भी जुटी हैं.


मृदुल तिवारी

पॉपुलर यूट्यूबर, जिनके 19 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं, अब वो बिग बॉस के मंच पर अपना जादू बिखेरेंगे.

 

 


अमाल मलिक

 

संगीत निर्देशक और गायक, 'कौन तुझे' और 'सूरज डूबा है' जैसे सुपरहिट गानों के लिए मशहूर, शो में संगीत की मिठास लेकर आए हैं.

 

 


क्या होगा खास इस बार

‘बिग बॉस 19’ में इस बार कंटेस्टेंट्स का सेलेक्शन काफी विविधतापूर्ण है -सोशल मीडिया से लेकर म्यूजिक इंडस्ट्री और टीवी तक. इंटरनेशनल टच, ग्लैमर, टैलेंट और कंट्रोवर्सीज़ का मेल इस सीजन को बेहद खास बनाता है.शो के होस्ट सलमान खान ने हमेशा की तरह जबरदस्त अंदाज़ में ग्रैंड ओपनिंग की और अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन कंटेस्टेंट दर्शकों का दिल जीतता है और कौन बनता है 'बिग बॉस 19' का विनर.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp