Lagatar desk : रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में आने वाले एपिसोड में घरवाले कैप्टेंसी टास्क के दौरान भिड़ गए. इस टास्क में जोड़ियों को सामान उठाने और टूटी बाल्टियों का इस्तेमाल करके निर्धारित स्थान तक ले जाना होता है, लेकिन इसी बीच कुछ सदस्यों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई.
घर में बढ़ता तनाव
शो अब अपने सफर के दूसरे पड़ाव में है और फिनाले की ओर बढ़ रहा है. जैसे-जैसे मुकाबला कड़ा हो रहा है, कंटेस्टेंट्स अपनी रणनीतियाँ बदल रहे हैं, पुराने गठबंधन टूट रहे हैं और नए बन रहे हैं. घरवालों के बीच ड्रामा, बहस और भावनात्मक झगड़े लगातार देखने को मिल रहे हैं. इस हफ्ते का टास्क भी घर में तनावपूर्ण माहौल लेकर आया.
कैप्टेंसी टास्क का प्रोमो
निर्माताओं ने हाल ही में नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें दिखाया गया है कि हर जोड़ी को ज्यादा पॉइंट्स कमाने हैं ताकि वे कैप्टेंसी की दावेदारी जीत सकें. इस टास्क में जोड़ियों को टूटी बाल्टी में सामान उठाकर निर्धारित स्थान तक ले जाना होता है. चुनौती यह है कि बाल्टी को संतुलित रखते हुए टीम दूसरी टीम से पहले सामान ड्रॉप पॉइंट पर पहुंचाए.
अमाल मलिक पर घरवालों की नाराजगी
टास्क की शुरुआत अमाल मलिक और फरहाना भट्ट की जोड़ी से हुई. दोनों सामान लेकर दौड़ते हुए तय स्थान तक पहुंचने की कोशिश कर रहे थे, तभी अमाल गलती से कुणिका सदानंद को धक्का दे देते हैं. इस घटना से घर में तनाव बढ़ जाता है और बाकी घरवाले अमाल से नाराज़ हो जाते हैं.
नियमों का पालन और चेतावनी
अगले राउंड में टास्क की संचालक अशनूर कौर मृदुल तिवारी को चेतावनी देती हैं कि वे हाथों से सामान न उठाएँ. इस दौरान गौरव खन्ना भी बीच में आकर सभी को निष्पक्ष तरीके से खेल खेलने की सलाह देते हैं.
हाथापाई और अफरा-तफरी
जैसे-जैसे टास्क आगे बढ़ता है, घरवालों के बीच बहस और धक्का-मुक्की बढ़ती जाती है. कुछ कंटेस्टेंट ड्रॉप पॉइंट तक पहुंचने के लिए एक-दूसरे को रोकते या धक्का देते हैं, जिससे घर का माहौल पूरी तरह अफरा-तफरी का केंद्र बन जाता है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
 
                 
                                                             
                                         
                                 
                                             
                                         
                                         
    
Leave a Comment