Search

Bigg boss 19 : मालती को फिनाले तक पहुंचाने में जुटे दीपक चाहर, मिला 'टीम इंडिया' का साथ

Lagatar desk : बिग बॉस 19 में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाली मालती चाहर शुरुआत में अपनी मजबूत पर्सनैलिटी के कारण चर्चा में रहीं. हालांकि पिछले कुछ हफ्तों से वह वोटिंग ट्रेंड में अक्सर बॉटम 2 या बॉटम 3 में दिखाई दे रही थीं.लेकिन अब स्थिति बदलती नजर आ रही है क्योंकि मालती को बाहर से उनके भाई और क्रिकेटर दीपक चाहर समेत कई बड़े क्रिकेटर्स का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है.

 

 

दीपक चाहर बहन को दिला रहे हैं सपोर्ट

मालती चाहर, भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन और राहुल चाहर की चचेरी बहन हैं.दीपक और राहुल, दोनों सोशल मीडिया पर लगातार मालती को फाइनल में पहुंचाने के लिए अपील कर रहे हैं. साथ ही, टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों ने भी अब खुलकर उनका समर्थन करना शुरू कर दिया है  जिसके बाद माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में वोटिंग ट्रेंड में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.

 

इन क्रिकेटर्स ने दिखाया मालती को समर्थन

मालती की बेबाकी और स्टैंड लेने की आदत ने उन्हें शुरुआत से ही चर्चा में रखा.अब उनके समर्थन में ये खिलाड़ी सामने आए हैं -युजवेंद्र चहल,सुरेश रैना ,दीपक हुड्डा ,शिवम दुबे ,अर्शदीप सिंह ,तिलक वर्मा ,नमन धीर ,खलील अहमद ,वेंकटेश अय्यर ,रवि बिश्नोई .इसके अलावा यूट्यूबर एल्विश यादव भी मालती के सपोर्ट में खुलकर सामने आ चुके हैं.इतना बड़ा बाहरी समर्थन मिलते ही यह चर्चा तेज हो गई है कि आने वाले समय में मालती गेम में तेजी से ऊपर जा सकती हैं.

 

 

घरवालों ने तय किया वाइल्ड कार्ड्स का भाग्य

नए प्रोमो में दिखाया गया है कि टिकट टू फिनाले टास्क शुरू होने से पहले बिग बॉस घरवालों को याद दिलाते हैं कि मालती चाहर और शहबाज बदेशा को छोड़कर अन्य सभी सदस्य लगभग 13 हफ्तों से घर में हैं.

 

इसके बाद बिग बॉस घोषणा करते हैं कि घरवाले यह फैसला करेंगे कि वाइल्ड कार्ड्स को टास्क में हिस्सा लेने की अनुमति मिलनी चाहिए या नहीं.वोटिंग के बाद- 4–2 के बहुमत से फैसला वाइल्ड कार्ड्स यानी मालती और शहबाज के पक्ष में जाता है.टिकट टू फिनाले टास्क में पहले ही गौरव खन्ना बना चुके हैं जगह

 

हाल ही में हुए टास्क में गौरव खन्ना ने जीत हासिल करके फिनाले में अपनी जगह पक्की कर ली है.अब बाकी कंटेस्टेंट्स -अमाल मलिक, फरहाना भट्ट, प्रणित मोरे और मालती चाहर -के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp