Lagatar desk : बिग बॉस 19’ का इस हफ्ते का वीकेंड का वार एपिसोड हाई-वोल्टेज ड्रामा और शॉकिंग ट्विस्ट से भरपूर रहा. शो की शुरुआत भारतीय क्रिकेट की दिग्गज खिलाड़ियों झूलन गोस्वामी और अंजुम चोपड़ा की एंट्री से हुई, जिन्हें सलमान खान ने वर्ल्ड कप जीत की बधाई दी. लेकिन जैसे-जैसे एपिसोड आगे बढ़ा, माहौल गरमा गया, क्योंकि इस बार घर से एक नहीं, बल्कि दो कंटेस्टेंट्स को बेघर होना पड़ा.
कौन-कौन हुए घर से बाहर?
इस हफ्ते गौरव खन्ना, अभिषेक बजाज, अशनूर कौर, फरहाना भट्ट और नीलम गिरी नॉमिनेशन में थे.सलमान खान ने पहले ही गौरव और फरहाना को सुरक्षित घोषित कर दिया. इसके बाद, घर के कैप्टन प्रणित मोरे ने अपने विशेषाधिकार का इस्तेमाल करते हुए अशनूर कौर को बचा लिया.
इस तरह एविक्शन की रेस में अभिषेक बजाज और नीलम गिरी बचे -और दोनों को ही घर से बेघर होना पड़ा. यह फैसला घरवालों और दर्शकों दोनों के लिए बेहद चौंकाने वाला रहा, क्योंकि दोनों को मजबूत दावेदारों में गिना जा रहा था.
अभिषेक के जाने पर अशनूर फूट-फूटकर रोईं
डबल एविक्शन ने सबसे ज्यादा भावुक कर दिया अशनूर कौर को.अभिषेक बजाज के घर से निकलते ही अशनूर की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे. उन्होंने अभिषेक को गले लगाते हुए कहा –तुम वापस आओगे, शायद सीक्रेट रूम जैसा कुछ होगा!
जिस पर अभिषेक ने जवाब दिया –मैं ट्रॉफी नहीं जीता तो क्या, दिल तो जीतकर जा रहा हूं.उन्होंने अशनूर से कहा कि वह मजबूत रहें और ट्रॉफी जीतकर आएं. वहीं, नीलम गिरी ने जाते-जाते अरमान को आई लव यू कहा, जिससे घर का माहौल और भी इमोशनल हो गया.
सलमान खान ने लगाई अभिषेक को फटकार
एविक्शन से पहले सलमान खान ने अभिषेक को उनकी हरकतों के लिए कड़ी फटकार लगाई.तान्या मित्तल पर फ्लर्ट करने का झूठा आरोप लगाने के लिए सलमान ने कहा –अगर बॉडी शेमिंग गलत है, तो किसी पर झूठा आरोप लगाना उससे भी बड़ा गुनाह है.इसके बाद सलमान ने अशनूर को चेतावनी देते हुए कहा –अभिषेक अपनी हंसी की आड़ में आपका पूरा गेम खा गए हैं.सलमान की यह बात सुनकर अशनूर भी सोच में पड़ गईं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment