Search

Bigg Boss 19 में घमासान: कुनिका ने अभिषेक को दिया श्राप, बालीं- मैं तुझे श्राप देती हूं -कोई तेरी मां…

Lagatar desk  : बिग बॉस 19 में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें कुनिका संदानंद और अभिषेक बजाज के बीच जोरदार बहस होती नजर आ रही है. दोनों के बीच इतना तीखा झगड़ा होता है कि बातचीत का स्तर गिर जाता है और दोनों ही अपनी भाषा की मर्यादा भूल बैठते हैं.

 

नॉमिनेशन टास्क में भड़का झगड़ा


शो के मेकर्स द्वारा सोशल मीडिया पर जारी प्रोमो के अनुसार, ये पूरा विवाद नॉमिनेशन टास्क के दौरान शुरू होता है. टास्क में कुनिका संदानंद, अभिषेक पर टिप्पणी करते हुए कहती है-बिग बॉस, इस लड़के को डोले-शोले के अलावा कुछ नहीं आता.

 

इस पर अभिषेक जवाब देते हैं-ये आपकी ईगो है जो बाहर दिख रही है, किचन से बाहर निकलो आप.अभिषेक की ये बात सुनकर कुनिका भड़क उठती हैं और कहती हैं -अशनूर के पीछे-पीछे पप्पी बनकर घूमेगा... मुझे चमचे-चमाटे पालने की आदत नहीं है.इसके जवाब में अभिषेक कहते हैं -बच्चे से डर गईं क्या?जिस पर कुनिका पलटकर कहती हैं-कोई बच्चा-वच्चा नहीं है तू, 33 साल का बुड्ढा बनकर आया है.

 

कुनिका का अभिषेक को ‘श्राप’ देना बना चर्चा का विषय


प्रोमो में आगे दिखाया गया है कि झगड़ा यहीं खत्म नहीं होता. टास्क के बाद दोनों किचन एरिया में फिर भिड़ जाते हैं. कुनिका अभिषेक से कहती हैं-नमक खाया है तूने.इस पर अभिषेक जवाब देते हैं-नमक से नेगेटिविटी दूर होती है.

 

अभिषेक के ‘तू’ कहने पर कुनिका नाराज़ हो जाती हैं और कहती हैं तूने मुझे ‘तू’ कहकर बुलाया? मैं तुझे श्राप देती हूं -कोई तेरी मां को भी ‘तू’ कहेगा और तू खड़ा-खड़ा सुनता रहेगा.उनकी ये बात सुनकर घर के बाकी सदस्य हैरान रह जाते हैं, जबकि फरहाना भट्ट ज़ोर-ज़ोर से तालियां बजाती दिखती हैं.

 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ प्रोमो


‘बिग बॉस 19’ का यह नया प्रोमो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस जहां कुनिका और अभिषेक की लड़ाई को लेकर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं, वहीं कुछ लोग दोनों की भाषा पर सवाल भी उठा रहे हैं.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp