Lagatar desk : बिग बॉस 19 में फैमिली वीक चल रहा है, जहां एक-एक कर सभी कंटेस्टेंट्स के परिवारजन शो में एंट्री ले रहे हैं. अब हाल ही में . मोरे के बड़े भाई प्रयाग मोरे और उनके भांजे की एंट्री से घर का माहौल खुशगवार हो गया. वहीं दूसरी ओर घर में बहस, रोस्टिंग और मस्ती का भी तड़का देखने को मिला.
Promo
— Halim Shaikh (@halimsh786) November 20, 2025
The pranit more Show Roasting himself in front of our brother😄🥰
This A true comedian ❤#PranitMore𓃵 #PranitKiPaltan #BiggBoss19 pic.twitter.com/7tPFKDIpMl
स्टोर रूम से हुई प्रयाग मोरे की एंट्री
एपिसोड की शुरुआत में दिखाई देता है कि . स्टोर रूम में बंद हैं, और इसी दौरान उनके भाई प्रयाग मोरे घर में प्रवेश करते हैं. वे सभी कंटेस्टेंट्स से मिलते हैं और मज़ाकिया अंदाज़ में बताते हैं कि उनके और . के बीच सिर्फ डेढ़ साल का अंतर है. घरवाले उनके स्वभाव और मज़ेदार व्यक्तित्व को देख खूब खुश होते हैं.इसी बीच शहबाज और मालती के बीच काम को लेकर बहस छिड़ जाती है, जिससे गार्डेन एरिया का माहौल थोड़ी देर के लिए गरम हो जाता है.
प्रयाग का तान्या पर मज़ेदार रोस्ट
प्रयाग मोरे तान्या का मज़ाक उड़ाते हुए पूछते हैं कि क्या वे सचमुच 800 साड़ियां लेकर आई हैं. तान्या यह बात स्वीकारते हुए कहती हैं कि उनके घर में एक पूरा फ्लोर सिर्फ साड़ियों और कपड़ों के लिए है. घरवाले यह देखकर हंस पड़ते हैं कि तान्या को रोस्ट हो रहा है, और उन्हें इसका अंदाज़ा ही नहीं.
अरमान मलिक की एंट्री और चेतावनी
अमल मलिक के भाई अरमान मलिक भी घर में आते हैं और अमल को सलाह देते हैं कि वे तान्या के ‘चक्कर’ में ज़्यादा न पड़ें. उन्होंने कहा कि तान्या ने राजू और काजू की कहानी सुनाकर अमल को गलत दिखाने की कोशिश की थी, जो उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आया.आरामदायक माहौल में अरमान, अमल, फरहाना और शहबाज बैठकर मस्ती भरी बातें करते हैं.
घर में संगीत का जादू
बिग बॉस घोषणा करते हैं कि अरमान और प्रयाग घर में हैं, तो गाना-बजाना ज़रूर होना चाहिए. इसके बाद सभी गार्डेन में बैठते हैं और अरमान मलिक गाना गाते हैं, जिसमें अमल भी उनका साथ देते हैं. बोनफायर के पास बैठकर घरवाले संगीत का भरपूर आनंद उठाते हैं.इसके बाद अरमान और फरहाना ने साथ में गाना गाया, जिस पर सभी ने तालियां बजाईं.
कॉमेडी और रोस्टिंग
इसके बाद मंच संभाला . मोरे ने. उन्होंने अपनी कॉमेडी स्टाइल में सभी घरवालों को रोस्ट करना शुरू कर दिया. सबसे पहले उन्होंने अपने परिवार को ही रोस्ट किया और फिर घरवालों की मजेदार खिंचाई की, जिसे सभी ने खूब एंजॉय किया.
फरहाना–तान्या की तकरार
अरमान के जाने के बाद घरवालों के बीच चर्चा होती है कि तान्या और फरहाना की दोस्ती कैसी है. फरहाना बातचीत के लिए तान्या के पास जाती हैं, लेकिन तान्या साफ कह देती हैं कि वे उनसे बात नहीं करना चाहतीं और उनकी बन नहीं सकतीं. तान्या का आरोप है कि फरहाना उनकी बेइज्जती करती हैं, और वे अब इसे सहन नहीं कर सकतीं.
की भाभी और भतीजे की एंट्री
एपिसोड के अंत में . की भाभी और छोटा सा भांजा अभीर घर में आते हैं. भतीजे को देखते ही . भावुक होकर रोने लगते हैं. पूरा घर अभीर पर खूब प्यार लुटाता है और माहौल भावुक और खुशनुमा हो जाता है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment