Lagatar desk : रियलिटी शो बिग बॉस 19 के घर से सदस्य एक-एक करके बाहर हो रहे हैं. बीते वीक तक घर में 9 सदस्य थे, लेकिन वीकेंड के वार में होस्ट ने कुनिका सदानंद को बाहर का रास्ता दिखाया. उनके जाने के बाद घर में अब 8 सदस्य बचे हैं.
लेटेस्ट प्रोमो वीडियो में दिखी झड़प
शो के मेकर्स ने हाल ही में एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है, जिसमें फरहाना भट्ट और मालती चाहर के बीच जोरदार बहस देखने को मिली. वीडियो में मालती किचन में काम करते हुए शहबाज से बातें कर रही हैं और बता रही हैं कि वॉशरूम में गिरा हुआ तीन टीशू पेपर देखा. इसी बीच फरहाना अंदर आती हैं और मालती पर ताना मारती हैं तुम मेरे ही पीछे पड़ी हो, हर चीज मेरे सिर पर डाल दोगी.दोनों के बीच बहस इतनी गरमाई कि मालती ने फरहाना को गंदी औरत कह दिया और फरहाना ने जवाब में कहा, दफा हो यहां से.
फैन्स की प्रतिक्रियाएं
इस प्रोमो पर सोशल मीडिया पर फैन्स लगातार कमेंट्स कर रहे हैं. कुछ प्रतिक्रियाएं इस प्रकार हैं एक ने लिखा -मालती वक्त के साथ और ज्यादा तेज होती जा रही है.तो दूसरे ने लिखा -ये दोनों घटिया हैं, लड़ाई का बहाना देखो मालती अब एक्टिव है, शायद शो जीत जाए.हर कोई फरहाना से जलता है, बस उसे बदनाम करने की कोशिश कर रहा है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment