Lagatar desk : बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर को होने वाला है और इसके लिए वोटिंग भी शुरू हो चुकी है.दर्शक अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को जीत दिलाने के लिए सक्रिय रूप से वोट कर रहे हैं.
इसी बीच हाल ही में सामने आए एक नए प्रोमो में दर्शकों को फरहाना भट्ट का एक बेहद इमोशनल पल देखने को मिला. इस प्रोमो में फरहाना ने अपने नाना को याद करते हुए भावुक होकर फूट-फूटकर रोना शुरू कर दिया.
घर में छाया भावनाओं का माहौल
फरहाना ने अपने नाना की बातें साझा करते हुए कहा कि उनके नाना हमेशा उन्हें सपोर्ट करते थे और उनसे खास बातें किया करते थे. इस दौरान उनकी आंखों में आंसू थे और वह फूट-फूटकर रो पड़ीं.इस इमोशनल मोमेंट ने घर के बाकी कंटेस्टेंट्स को भी छू लिया. कई कंटेस्टेंट्स ने उन्हें सांत्वना दी और भावनाओं को शेयर किया.
फैंस ने भी किया रिएक्ट
सोशल मीडिया पर फैंस ने फरहाना के इस भावुक पल पर प्रतिक्रिया दी और उनकी भावनाओं को समझते हुए सपोर्ट किया. दर्शकों का कहना है कि इस सीन ने Bigg Boss 19 में इंसानियत और भावनाओं की झलक दिखाई.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment