Search

Bigg Boss 19: फरहाना ने की शहबाज की बॉडी शेमिंग, गर्लफ्रेंड कशिश ने जताई नाराजगी

Lagatar desk : बिग बॉस 19 में एक बार फिर विवाद गहराता नजर आ रहा है. इस बार मामला बॉडी शेमिंग का है.हाल के ही एपिसोड में फरहाना भट्ट और शहबाज बादशाह के बीच तीखी बहस देखने को मिली, जिसके दौरान फरहाना ने शहबाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी.अब इस पूरे मामले पर शहबाज की गर्लफ्रेंड कशिश ने खुलकर नाराजगी जताई है.

 

एपिसोड में क्या हुआ था

मंगलवार को टेलीकास्ट हुए एपिसोड में घर का माहौल तब बिगड़ गया जब फरहाना ने अपने काम- बर्तन धोने -से इंकार कर दिया.घर के कैप्टन अमाल मलिक ने जब उन्हें जिम्मेदारी निभाने के लिए कहा, तो बहस शुरू हो गई. इसी दौरान शहबाज ने फरहाना को समझाया कि वह अपनी जिम्मेदारी पूरी करें और ड्रामा न करें.लेकिन बात यहीं खत्म नहीं हुई.गुस्से में फरहाना ने कहा -तू फेक है, तेरे सिर पर बाल नहीं हैं… गैंडा है तू.यह टिप्पणी सुनकर घर का माहौल और भी गरम हो गया. सोशल मीडिया पर भी फरहाना के खिलाफ दर्शकों ने जमकर नाराजगी जाहिर की.

कशिश ने फरहाना पर जताया गुस्सा

शहबाज की गर्लफ्रेंड कशिश ने अपने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए फरहाना के बयान की कड़ी निंदा की.उन्होंने लिखा-हर कोई बॉडी शेमिंग के खिलाफ बात करता है, लेकिन जब यही चीज बिग बॉस के घर में होती है, तब कोई आवाज नहीं उठाता. आज शहबाज को ‘गैंडा’ और ‘नकली बाल’ कहकर अपमानित किया गया, लेकिन किसी कंटेस्टेंट ने कुछ नहीं कहा. यह नेशनल टेलीविजन पर लगातार हो रही बेइज्जती अस्वीकार्य है. मैं बिग बॉस और सलमान सर से निवेदन करती हूं कि इस पर सख्त कार्रवाई करें.

सलमान सर पहले भी चेतावनी दे चुके हैं -कशिश

कशिश ने आगे लिखा-सलमान खान पहले भी फरहाना को उसके व्यवहार के लिए कई बार चेतावनी दे चुके हैं, लेकिन उसमें कोई सुधार नहीं आया. यह शर्मनाक है कि चेतावनी के बावजूद कोई इतना नीचे गिर सकता है. उम्मीद है, इस बार सख्त कदम उठाया जाएगा.

 

‘बिग बॉस 19’ फिनाले की ओर बढ़ा

शो अब अपने फिनाले के करीब पहुंच चुका है, और हर हफ्ते टास्क और झगड़े और तीखे हो रहे हैं.फिलहाल घर में तान्या मित्तल, अमाल मलिक, गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, कुनिका सदानंद, शहबाज बादशाह, प्रणीत मोरे, अशनूर कौर और मालती चाहर मौजूद हैं.हाल ही में मृदुल तिवारी मिड-वीक एविक्शन में घर से बाहर हो चुके हैं, हालांकि यह एपिसोड अभी ऑन-एयर नहीं हुआ है.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp