Lagatar desk : बिग बॉस 19 में फैमिली वीक चल रहा है. अब तक घर में कुनिका के बेटे, अशनूर कौर के पापा और गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा की एंट्री हो चुकी है. इसी बीच अब घर में पहुंचीं फरहाना भट्ट की मां, जिनका एक्ट्रेस बेसब्री से इंतजार कर रही थीं.
कश्मीर से आईं अपनी मां को देखते ही फरहाना भावुक हो जाती हैं. लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया है कि सभी कंटेस्टेंट्स को फ्रीज किया जाता है और तभी फरहाना की मां की एंट्री होती है. जैसे ही फरहाना को रिलीज किया जाता है, वह दौड़कर मां के पैरों में गिरकर रोने लगती हैं.
गौरव खन्ना की फैन निकलीं फरहाना की मां
मुलाकात के बाद फरहाना की मां गौरव खन्ना और उनकी पत्नी आकांक्षा से मिलती हैं. वह गौरव से कहती हैं,मैं आपकी फैन से भी फैन हूं.इस पर गौरव हाथ जोड़कर उन्हें धन्यवाद करते हैं.
इसी दौरान, गौरव उनसे मज़ाक में कहते हैं कि यह बात बेटी की तरफ मुड़कर कहें. इस पर फरहाना की मां हंसते हुए कहती हैं,इसको थोड़ी न पता टीवी क्या है.यह सुनकर सब जोर से हंस पड़ते हैं.
अमल मलिक को भी नहीं छोड़ा -मां का मज़ाकिया रोस्ट
थोड़ी देर बाद अमल मलिक भी आते हैं और हाथ जोड़कर फरहाना की मां से कहते हैं,माफ करना… पर इसकी ज़ुबान इतनी लंबी क्यों है .मां तुरंत जवाब देती हैं,आपसे थोड़ी छोटी है.उनका यह जवाब सुनकर फरहाना और शहबाज हैरान रह जाते हैं और जोर-जोर से हंसने लगते हैं.
आकांक्षा की गौरव को सलाह -फरहाना से दूरी रखने को कहा
फैमिली वीक के दौरान गौरव की पत्नी आकांक्षा ने भी उन्हें गेम के बारे में सलाह दी. उन्होंने कहा कि -अब थोड़ा सेल्फिश होकर गेम खेलें,सेफ प्ले करना बंद करें,वह अच्छा खेल रहे हैं और अपनी असलियत नहीं छिपा रहे.आकांक्षा ने अमल मलिक और फरहाना को गौरव का मजबूत कॉम्पटीटर बताया. साथ ही बताया कि कई घरवाले उनकी पीठ पीछे बातें कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बाहर गौरव को काफी सपोर्ट मिल रहा है, बस गेम में और खुलकर बोलने की जरूरत है.इसके साथ ही उन्होंने गौरव को फरहाना से दूरी रखने की भी सलाह दी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment