Search

Bigg Boss 19: चार कंटेस्टेंट्स ने हासिल की टिकट-टू-फिनाले की दावेदारी, फरहाना -शहबाज में जबरदस्त झगड़ा

Lagatar desk : 'बिग बॉस 19' में टिकट-टू-फिनाले टास्क पूरा हो गया है, जिसमें चार घरवालों ने बाकी चार को हराकर दावेदारी हासिल कर ली. अब ये चार दावेदार आपस में मुकाबला करेंगे और केवल एक ही कंटेस्टेंट टिकट-टू-फिनाले जीत पाएगा.

 

फिनाले नज़दीक है. सलमान खान के होस्ट किए गए इस शो का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर को होने वाला है. इसी बीच घर में टिकट-टू-फिनाले टास्क और फरहाना–शहबाज की तीखी बहस खूब चर्चा में रही. इस हफ्ते कोई कैप्टन नहीं चुना गया है और पूरा घर नॉमिनेट हो चुका है.

 

 

 

कैसे हुआ टिकट-टू-फिनाले टास्क?

सभी घरवालों को असेंबली रूम में बुलाया गया और पूछा गया कि क्या वे वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट्स मालती चाहर और शहबाज को इस रेस में शामिल देखना चाहते हैं. राय लेने के बाद टास्क की प्रक्रिया समझाई गई.

 

गॉर्डन एरिया को फायर ओशन सेटअप में बदला गया था, जहां दो लावा रेस ट्रैक बनाए गए. हर राउंड में दो कंटेस्टेंट्स को अपनी स्पीड के आधार पर ट्रैक पूरा करना था. बाकी दो घरवालों को उनके हेल्पर्स बनाया गया. कुल चार रेस हुईं -चार जीते और चार एलिमिनेट हो गए.

 

पहली दावेदार: अशनूर कौर

पहली रेस में घोड़े की आवाज सुनते ही सभी ने जूट के बैग में सूखी घास भरनी शुरू की. दस मिनट बाद बैग का वजन नापा गया. जीतने वाले को हेल्पर मिले और रेस में बढ़त.
'फिल्म विंडो' के अनुसार, अशनूर कौर ने पहली दावेदारी हासिल की. उनका मुकाबला तान्या मित्तल से था. अशनूर को गौरव खन्ना का समर्थन मिला, जबकि तान्या का साथ प्रणित ने दिया, जिन्होंने आखिरी में चीटिंग भी की.

 

दूसरे, तीसरे और चौथे दावेदार

दूसरा राउंड: प्रणित मोरे vs शहबाज हेल्पर्स: गौरव (प्रणित) और अशनूर (शहबाज)नतीजा: प्रणित दावेदार बने, शहबाज बाहर.तीसरा राउंड: गौरव खन्ना vs मालती चाहर हेल्पर्स: अशनूर (गौरव), शहबाज (मालती) नतीजा: गौरव खन्ना विजयी रहे.

 

चौथा राउंड: फरहाना vs अमल मलिक हेल्पर्स: गौरव (फरहाना), शहबाज (अमल)नतीजा: फरहाना दावेदार बनीं.इस तरह अशनूर, प्रणित, गौरव और फरहाना टिकट-टू-फिनाले की रेस में हैं, जबकि अमल, तान्या, मालती और शहबाज टास्क से बाहर हुए.

 

फरहाना–शहबाज का जोरदार झगड़ा

टास्क के अलावा घर में फरहाना और शहबाज का बड़ा झगड़ा भी देखने को मिला. इस हफ्ते घर में कोई कैप्टन नहीं है और शहबाज का कार्यकाल भी समाप्त हो चुका है.फरहाना अपनी ड्यूटी नहीं कर रही थीं, जिस पर शहबाज ने नाराज़ होकर कहा-बर्तन धो ले, नहीं तो तेरे बेड पर रख दूंगा. इसपर बहस बढ़ गई और गुस्से में फरहाना ने प्लेट फेंक दी, जिसका एक टुकड़ा पास खड़ी तान्या को लग गया. तान्या इससे डर गईं और रोने लगीं.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp