Search

Bigg Boss 19 : फैमिली वीक में पत्नी आकांक्षा से मिलकर इमोशनल हुए गौरव खन्ना, फरहाना – अमाल की लगाई क्लास

Lagatar desk : बिग बॉस 19 अपने फिनाले के करीब पहुंच चुका है और शो का सबसे पसंदीदा सेगमेंट फैमिली वीक अब शुरू हो गया है. इस हफ्ते में घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स अपने परिवार वालों से मिलते नजर आ रहे हैं. इसी बीच लेटेस्ट प्रोमो में गौरव खन्ना को सपोर्ट करने के लिए उनकी पत्नी आकांक्षा चमोला बिग बॉस हाउस में एंट्री करती नजर आएंगी.

 


गौरव को सपोर्ट करने पहुंचेंगी आकांक्षा चमोला

 

फिनाले से पहले फैमिली वीक दर्शकों का सबसे पंसदीदा हिस्सा माना जाता है, क्योंकि इसमें कंटेस्टेंट्स अपने प्रियजनों से मिलकर इमोशनल होते दिखाई देते हैं. बताया जा रहा है कि इस सीज़न के सबसे लोकप्रिय कंटेस्टेंट्स में से एक गौरव खन्ना अपनी पत्नी आकांक्षा से मिलकर काफी भावुक हो जाते हैं. फैंस भी इस मुलाकात का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.

 

फरहाना और अमाल को आकांक्षा ने सुनाई खरी-खरी

 

सूत्रों के मुताबिक, घर में एंट्री लेने के बाद आकांक्षा चमोला ने फरहाना भट्ट और अमाल मलिक की क्लास लगाई, जो अक्सर गौरव को निशाने पर लेते रहे हैं. कहा जा रहा है कि आकांक्षा ने दोनों को उनके कमेंट्स का सीधा जवाब दिया और साफ तौर पर अपनी नाराज़गी जताई.

 

पति का हौसला बढ़ाती दिखेंगी आकांक्षा

अंदर आते ही आकांक्षा अपने पति गौरव को मोटिवेट करती नजर आएंगी. वे उन्हें याद दिलाती हैं कि वे कितनी मजबूती से गेम खेल रहे हैं और अब शो के आखिरी फेज़ में उन्हें फोकस बनाकर रखना है. यह देखना दिलचस्प होगा कि आकांक्षा की बातों पर फरहाना और अमाल क्या रिएक्ट देते हैं.

 

ज्योतिषी की भविष्यवाणी जल्द माता-पिता बन सकते हैं गौरव–आकांक्षा

हाल ही में वीकेंड का वार एपिसोड में सेलिब्रिटी ज्योतिषी जय मदान ने संकेत दिया कि यह कपल जल्द ही पैरेंट्स बन सकता है. जब गौरव ने पूछा – क्या मेरे और मेरी पत्नी के बच्चे होंगे  तो ज्योतिषी ने जवाब दिया – आकांक्षा इस बारे में सीरियसली सोच रही हैं.


गौरव और आकांक्षा की शादी को नौ साल हो चुके हैं, और अब तक दोनों ने माता-पिता बनने का फैसला नहीं लिया है. एक पुराने इंटरव्यू में गौरव ने बताया था कि आकांक्षा अभी इस जिम्मेदारी के लिए तैयार नहीं हैं और वे उनके फैसले का सम्मान करते हैं.

 

कुनिका के बेटे अयान लाल की एंट्री से घर में आई रौनक

लेटेस्ट प्रोमो में कुनिका के बेटे अयान लाल घर में एट्री ली बेटे को देखते ही कुनिका भावुक होकर रो पड़ती हैं. हालांकि बातचीत शुरू होते ही माहौल फिर खुशनुमा हो जाता है.अयान सभी कंटेस्टेंट्स से कहते हैं, आप लोग स्टार हैं. वह शहबाज़ के साथ मजाक करते हुए कहते हैं, ऑटो में घूमते थे आप, अब नहीं घूम पाओगे. इस पर गौरव तुरंत जोड़ते हैं, अब पैदल घूमना पड़ेगा, और इसके बाद घर में ज़बरदस्त हंसी गूंज उठती है.

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp