Search

Bigg boss 19 : फिनाले में हुई गौरव खन्ना की सीट पक्की, तान्या–अशनूर जोदार बहस

Lagatar desk : बिग बॉस 19’ अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है और घर में टिकट टू फिनाले की रेस शुरू हो गई है. शो का नया प्रोमो रिलीज़ हुआ है, जिसमें सभी कंटेस्टेंट्स टिकट पाने के लिए पूरी ताकत लगाते नजर आ रहे हैं. इसी टास्क के दौरान तान्या और अशनूर के बीच जोरदार तकरार भी देखने को मिलती है.

 

 

टास्क: आग के दरिया से गुजरकर टिकट टू फिनाले


बिग बॉस ने गार्डन एरिया में ‘वेल ऑफ डेस्टिनी’ सेट किया है, जो ये तय करेगा कि कौन-से चार खिलाड़ी ‘टिकट टू फिनाले वीक’ के दावेदार बनेंगे.टास्क के नियम इस प्रकार हैं कंटेस्टेंट को कंधे पर एक स्टिक रखनी है, जिसके दोनों छोर पर दो बोल हैं.

 

एक बोल में लाल रंग का पानी और दूसरे में हरे रंग का. जिसमें चलते रहना अनिवार्य है रुकने की अनुमति नहीं.यदि लाल पानी बिखरकर हरी लाइन तक पहुंच जाता है, तो वह खिलाड़ी आउट हो जाएगा.इस में तीन राउंड होने हैं, और हर राउंड में एक कंटेस्टेंट बाहर होगा.जो आखिरी तक अपने लाल पानी को सुरक्षित रखेगा, वही टिकट जीत जाएगा.
इस टास्क में कुल 4 रेस कराई गईं, जहां एक समय में सिर्फ दो कंटेस्टेंट हिस्सा ले सकते थे. बाकी दो घरवाले हेल्पर बने.

 

 

तान्या–अशनूर की बहस


टास्क के दौरान तान्या और अशनूर के बीच तीखी नोकझोंक होती है.तान्या कहती हैं तू अकेली पहुंचेगी नहीं फिनाले तक, मुझसे लिखित में ले ले.जिस पर अशनूर जवाब देती हैं अंगार में जल गया.इसके बाद दोनों के बीच बहस बढ़ती है और गौरव भी इसमें शामिल हो जाते हैं.सोशल मीडिया पर दर्शकों ने इस प्रोमो पर जमकर प्रतिक्रियाएं दी. कई यूज़र्स ने अशनूर को नॉन-डिज़र्विंग बताया, जबकि कुछ ने तान्या के व्यवहार को नकली कहा.

 

चार दावेदार हुए फाइनल


रिपोर्ट्स के अनुसार:गौरव खन्ना ने तीसरा राउंड जीता फरहाना ने चौथा और प्रोमो में दिखाए अनुसार चार दावेदार तय हुए गौरव खन्ना, अशनूर, प्रणित और फरहाना

गौरव खन्ना बने आख़िरी कैप्टन


गौरव ने न केवल रेस जीती बल्कि वे इस सीज़न के अंतिम कैप्टन भी बन गए हैं.उन्हें ग्रैंड फिनाले में डायरेक्ट एंट्री मिल चुकी है और वे नॉमिनेशन से पूरी तरह सुरक्षित हैं.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp