Lagatar desk : बिग बॉस 19’ में इन दिनों फैमिली वीक चल रहा है, जहां सभी प्रतियोगियों के घरवाले उनसे मिलने आ रहे हैं. शो का लेटेस्ट प्रोमो रिलीज़ हुआ है, जिसमें शहबाज बदेशा के पिता बिग बॉस हाउस में प्रवेश करते दिखाई दे रहे हैं. उनके आने से घर का माहौल काफी खुशनुमा हो जाता है.
शहबाज के पापा को देख चौंके घरवाले
प्रोमो में दिखाया गया है कि बिग बॉस शहबाज बदेशा के पिता का घर के अंदर स्वागत करते हैं. अंदर आते ही वे अपने बेटे को गले लगाते हैं और मज़ाक में कहते हैं -वाह! यहां मेरा बेटा बर्तन साफ कर रहा है, झाड़ू लगा रहा है… क्या बात हैइस पर अमाल मलिक हंसते हुए कहते हैं कि शहबाज पापा लग रहे हैं और ये बेटा लग रहे हैं! यह सुनकर सभी हंस पड़ते हैं.इसने कभी इज्जत दी ही नहीं शहबाज के पिता का मज़ाक
इसके बाद शहबाज के पिता मज़ाकिया अंदाज़ में कहते हैं-हम हमेशा दोस्त की तरह रहे हैं… क्योंकि शहबाज ने कभी पिता की तरह इज्जत दी ही नहीं.उनकी यह बात सुनकर घरवाले ठहाके मार देते हैं. जब तान्या मित्तल उन्हें अंकल’ कहती हैं तो वे हंसते हुए जवाब देते हैं इतना भी बुड्ढा नहीं हूं कि अंकल कहो… अब आपसे बात नहीं होगी! यह सुनकर अशनूर, गौरव, अमाल, कुनिका समेत बाकी सभी कंटेस्टेंट जोर से हंस पड़ते हैं.
बिग बॉस 19 में बढ़ा रोमांच
बीते रविवार को ‘बिग बॉस 19’ से कोई भी कंटेस्टेंट बाहर नहीं हुआ. शो में अब टॉप 9 प्रतियोगी बचे हैं गौरव खन्ना, प्रणित मोरे, अमाल मलिक, अशनूर कौर, कुनिका सदानंद, तान्या मित्तल, फरहाना भट्ट, मालती चाहर और शहबाज बदेशा.अब देखने वाली बात यह होगी कि इस हफ्ते कौन सा कंटेस्टेंट घर से बेघर होता है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment