Lagatar desk : सलमान खान के शो बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले अब बिल्कुल नजदीक है. फिनाले की तैयारियों के बीच, मेकर्स ने एक बड़ा सरप्राइज देते हुए विनर ट्रॉफी से पर्दा हटा दिया.ट्रॉफी की पहली झलक देखने के बाद न केवल घर के फाइनलिस्ट्स की नजरें ट्रॉफी पर अटक गईं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर हलचल मच गई.
ट्रॉफी का डिजाइन और खासियत
इस बार की ट्रॉफी को बिल्कुल नए और मॉडर्न डिजाइन में तैयार किया गया है. गोल्डन, सिल्वर और क्रिस्टल ग्लास फिनिशिंग वाली यह ट्रॉफी दूर से ही चमक बिखेरती नजर आती है.ट्रॉफी की डिज़ाइन बिग बॉस की आंख पर आधारित है और इसमें डायमंड-कट पैटर्न का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे और भी लग्जरी टच देता है.फैंस इसे देखकर कह रहे हैं कि यह अब तक की सबसे खूबसूरत और ग्रैंड ट्रॉफी है.
फाइनलिस्ट्स के रिएक्शन
मेकर्स ने फिनाले वीक में एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए खासतौर पर फाइनलिस्ट्स को ट्रॉफी दिखाई. घर के अंदर मौजूद तान्या, फरहाना, गौरव और अन्य कंटेस्टेंट्स ने ट्रॉफी को देखकर अपने रिएक्शन दिए. कुछ ने इसे ‘ड्रीम ट्रॉफी’ बताया, तो किसी ने कहा कि यह जीत की कीमत को और बढ़ा देती है.
फैंस का उत्साह
सोशल मीडिया पर फैंस भी लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं साझा कर रहे हैं. कोई इसे सबसे प्रीमियम ट्रॉफी बता रहा है, तो कोई इसे जीतने वाले के लिए ‘लाइफ-चेंजिंग मोमेंट’ कह रहा है. फैंस का मानना है कि इस डिजाइन से साफ दिखता है कि मेकर्स ने इस सीजन को एक्स्ट्रा स्पेशल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
कौन बनाएगा ट्रॉफी पर कब्जा?
फिनाले में कौन इस चमचमाती ट्रॉफी पर अपना कब्जा बनाएगा, यह तो आने वाला वक्त ही तय करेगा. लेकिन ट्रॉफी की पहली झलक ने ही घर और दर्शकों में जीत की जद्दोजहद को और हाई कर दिया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment