Lagatar desk : फैमिली वीक के दौरान अब तक कुनिका सदानंद के बेटे, अशनूर कौर के पिता और गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा घर में प्रवेश कर चुके हैं. इसी कड़ी में अब शो में एक और इमोशनल मोमेंट देखने को मिला, जब कुनिका सदानंद की पोतियां घर में पहुंचीं.पोतियों को देखते ही कुनिका खुद को रोक नहीं पाईं और भावुक होकर रो पड़ीं. यह प्रोमो सामने आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
कुनिका को मिला सबसे बड़ा सरप्राइज
गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा चमोला और अशनूर कौर के पिता की एंट्री के बाद अब शो में एक भावुक मोमेंट देखने को मिला, जब कुनिका सदानंद की पोतियां घर में आईं.इससे पहले उनके बेटे अयान ने उन्हें सरप्राइज दिया था और अब उनकी दोनों पोतियों ने मिलकर उन्हें इमोशनल कर दिया.
प्रोमो में दिखाया गया है कि जब बिग बॉस कुनिका को फ्रीज़ होने के लिए कहते हैं, तब वह किचन में खाना बना रही होती हैं. तभी अयान अपनी दोनों बेटियों के साथ अंदर आते हैं. पोतियों को देखते ही कुनिका खुद को रोक नहीं पातीं और फूट-फूटकर रोने लगती हैं. अयान भी इस इमोशनल पल में भावुक दिखाई देते हैं.पीछे से अमाल मलिक की आवाज़ सुनाई देती है— सुपर दादी आज बहुत खुश हैं.
फरहाना की मां की एंट्री
एक अन्य प्रोमो में प्रतियोगी फरहाना की मां घर में प्रवेश करती नजर आती हैं. उन्हें देखते ही फरहाना दौड़कर उनकी गोद में गिर जाती हैं और रोने लगती हैं. यह दृश्य भी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है.
‘बिग बॉस 19’ फिनाले
रिपोर्ट्स के अनुसार सीजन 19 का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर 2025 (रविवार) को होने वाला है.वर्तमान में घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स हैंप्रणित मोरे, अशनूर कौर, शहबाज बदेशा, गौरव खन्ना, अमाल मलिक, तान्या मित्तल, कुनिका सदानंद और मालती चाहर.मालती और शहबाज की एंट्री वाइल्ड कार्ड के रूप में हुई थी.कौन बनेगा इस सीजन का विनर, इसका फैसला अगले महीने हो जाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment