Search

Bigg Boss 19 : कुनिका ने मालती को लेकर किया भद्दा कमेंट , हुई ट्रोल

Lagatar desk :  बिग बॉस 19 के हालिया एपिसोड में मालती चाहर पर की गई टिप्पणी को लेकर कुनिका सदानंद अब ट्रोल्स के निशाने पर हैं. तान्या मित्तल से बातचीत के दौरान कुनिका ने मालती को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है.

 

 

क्या बोलीं कुनिका

 

हाल के ही एपिसोड में तान्या मित्तल ने कुनिका से कहा कि टास्क के दौरान मालती चाहर ने उन्हें प्लेट से हिट करने की कोशिश की, जिससे वह निराश थीं.इसी दौरान कुनिका ने विवादित दावा करते हुए कहा -एक बात बोलना है... ये जो मालती मैडम हैं ना, मुझे पूरा भरोसा है कि वो लेस्बियन है.

 


उनका कहना था कि मालती के हाव-भाव और बात करने का तरीका देखकर उन्हें ऐसा लगता है. तान्या ने इस टिप्पणी पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन कुनिका यह बात दोहराती रहीं.उनके इस बयान ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है 

 

कुनिका पर भड़के यूजर्स

 

कुनिका सदानंद की यह टिप्पणी दर्शकों को बिल्कुल पसंद नहीं आई. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने उन्हें आड़े हाथों लिया.एक यूजर ने लिखा-नेशनल टीवी पर किसी की sexual orientation पर सवाल उठाना गलत है. कुनिका को शर्म आनी चाहिए.

 

दूसरे ने कहा -अब वीकेंड पर इन्हें समझ आएगा कि उन्होंने क्या कहा है.कई दर्शकों ने तान्या को इस मामले में दोषी न ठहराने की भी अपील की.एक यूजर ने लिखा- इसमें तान्या की कोई गलती नहीं है, इसलिए उन्हें निशाने पर न लें.

 

वीकेंड का वार: रोहित शेट्टी लगाएंगे घरवालों की क्लास

इस हफ़्ते के ‘वीकेंड का वार’ में सलमान खान की जगह रोहित शेट्टी शो को होस्ट करने वाले हैं. प्रोमो के अनुसार, रोहित घरवालों को कई मुद्दों पर रियलिटी चेक देते नजर आएंगे.वे खास तौर पर अमल मलिक और शहबाज बदेशा को शो और मेकर्स पर ‘बायस्ड’ कहने के आरोप में फटकारते दिखेंगे.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp