Lagatar desk : रियलिटी शो बिग बॉस 19 से जुड़ी एक ताज़ा लिस्ट सामने आई है, जिसमें शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स के नाम शामिल हैं. इन प्रतिभागियों का गेम सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. शो अब अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है और जल्द ही इसका ग्रैंड फिनाले होने वाला है.
एक्सटेंशन नहीं, तय समय पर होगा फिनाले
काफी समय बाद मेकर्स ने बिग बॉस को एक्सटेंड नहीं किया है, इसलिए बिग बॉस 19 का फिनाले तय तारीख पर ही होने वाला है. शो के 12वें हफ्ते की रेटिंग के आधार पर टॉप 5 कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आए हैं. आइए देखते हैं किसने कौन-सी पोज़िशन हासिल की है.
बिग बॉस 19 के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स
1.गौरव खन्ना – इस हफ्ते के किंग
गौरव खन्ना ने इस हफ्ते दमदार गेम खेलकर नंबर 1 की पोजिशन हासिल की है. फैंस उन्हें विनर बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं और गौरव भी फ्रंट फुट पर खेलते हुए लगातार प्रभावित कर रहे हैं.
2. फरहाना भट्ट – शांत से स्ट्रॉन्ग खिलाड़ी तक का सफर
दूसरे नंबर पर हैं फरहाना भट्ट. शुरुआत में उन्हें ज़्यादा सपोर्ट नहीं मिला, लेकिन अब वह अपनी मजबूत पर्सनैलिटी और रणनीति से घरवालों को कंट्रोल करने में सक्षम साबित हो रही हैं. फैंस उनकी जर्नी को खूब सराह रहे हैं.
3. प्रणित मोरे – कॉमिक अंदाज और समझदारी से जीता दिल
तीसरी पोजिशन पर हैं प्रणित मोरे. उनका गेम और गौरव खन्ना के साथ उनकी दोस्ती दर्शकों को पसंद आ रही है. प्रणित का फनी लेकिन स्ट्रैटेजिक अंदाज उन्हें टॉप 3 में बनाए हुए है.
4. अशनूर कौर – स्ट्रॉन्ग गेम से फिर बनाई पकड़
अशनूर कौर इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. अभिषेक बजाज के शो से निकलने के बाद उनका गेम थोड़ा धीमा हुआ था, लेकिन अब वह पूरी फॉर्म में वापस आ गई हैं, और इस वजह से फैंस उन्हें फिर से खूब सपोर्ट कर रहे हैं.
5. तान्या मित्तल – पर्सनैलिटी से खींचा ध्यान
पांचवें नंबर पर हैं तान्या मित्तल. उनकी पर्सनैलिटी और एक्टिव गेमप्ले लगातार दर्शकों का ध्यान खींचता है. चाहे वे किसी भी टास्क में हों, उनकी मौजूदगी हमेशा चर्चा में रहती है.
यह कंटेस्टेंट्स रह गए पीछे
अमाल मलिक और मालती चाहर शो के मजबूत खिलाड़ी रहे, लेकिन गलत रणनीतियों और विवादित बयानों के कारण उनकी लोकप्रियता गिरती गई. अमाल कई बार तान्या को लेकर की गई टिप्पणियों के कारण ट्रोल हुए, वहीं मालती भी अपनी लगातार लड़ाइयों की वजह से चर्चा में रहीं.
7 दिसंबर को होगा बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले
शो के ग्रैंड फिनाले की तारीख सामने आ गई है. इस बार बिग बॉस 19 का फिनाले 7 दिसंबर को होगा. पिछले कुछ सीज़न की तरह इसे फरवरी तक एक्सटेंड नहीं किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कम टीआरपी के चलते मेकर्स ने शो को लंबा करने का फैसला नहीं किया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment