Search

Bigg boss 19 : फिनाले से पहले वोटिंग ट्रेंड में बड़ा उलटफेर, मालती चाहर को मिल रहा तगड़ा सपोर्ट, दो कंटेस्टेंट आउट

Lagatr desk : रियलिटी शो बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले अब बस कुछ ही दिनों दूर है.7 दिसंबर को इस सीजन का विनर घोषित किया जाएगा. फिनाले वीक में एंट्री और ‘टिकट टू फिनाले’ टास्क के बाद अब सबकी नज़रें वोटिंग ट्रेंड पर टिकी हुई हैं.फिनाले करीब आने के साथ ही वोटिंग में हर दिन बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं.

 

वोटिंग ट्रेंड में सबसे आगे -गौरव खन्ना

गौरव खन्ना पहले ही फिनाले वीक में एंट्री ले चुके हैं और शो के आखिरी कप्तान भी बने हैं. नॉमिनेशन से सुरक्षित होने का फायदा उन्हें वोटिंग में भी मिला है. दावे किए जा रहे हैं कि गौरव ट्रॉफी के सबसे बड़े दावेदार बन चुके हैं.

 

मालती चाहर ने मारी जोरदार छलांग -दूसरे स्थान पर पहुंचीं

मालती चाहर को फैंस का सपोर्ट लगातार बढ़ रहा है.फिनाले से एक हफ्ते पहले उन्हें जबरदस्त वोट मिले और वह सीधे दूसरे नंबर पर आ गई हैं.

टॉप 3 में हैं प्रणित मोरे

प्रणित मोरे का गेम भी दर्शकों में काफी पसंद किया जा रहा है.फिलहाल वह तीसरे स्थान पर हैं और उम्मीद है कि आने वाले दिनों में वह रेस में और ऊपर जा सकते हैं.

 

फरहाना भट्ट चौथे नंबर पर -ट्रॉफी की राह मुश्किल

फरहाना भट्ट को शो की मजबूत खिलाड़ी माना जाता है, लेकिन वोटिंग ट्रेंड में उनकी स्थिति कमजोर है.वह चौथे स्थान पर हैं और ऐसे में ट्रॉफी उनके हाथ से फिसलती दिख रही है.

अशनूर कौर टॉप 5 के आखिरी स्थान पर

अशनूर कौर का गेम अच्छा रहा है, लेकिन वोटिंग में उनकी स्थिति उम्मीद के अनुरूप नहीं है.अशनूर पांचवें स्थान पर हैं, जो फिनाले रेस में उनके लिए चुनौती बन सकता है.

 

अमाल मलिक टॉप 5 से बाहर

अमाल मलिक को इस हफ्ते वोटिंग में भारी नुकसान हुआ है.वह छठे स्थान पर पहुंच गए हैं और अब टॉप 5 की रेस से बाहर हो चुके हैं.

 

तान्या मित्तल का सफर खतरे में -सातवें नंबर पर

तान्या मित्तल को दर्शक पसंद करते हैं, लेकिन वोटिंग में उन्हें खास वोट नहीं मिल रहे.वह सातवें स्थान पर हैं और माना जा रहा है कि फिनाले से पहले उनकी एविक्शन हो सकती है.

सबसे पीछे शहबाज बदेशा

शहबाज बदेशा ने शो में मनोरंजन का तड़का जरूर लगाया, लेकिन वोटिंग में वह दर्शकों का दिल नहीं जीत पाए.वह आठवें और आखिरी स्थान पर हैं और इस हफ्ते उनके एविक्ट होने की पूरी संभावना है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp