Lagatar desk : रियलिटी शो बिग बॉस 19 में इस हफ्ते जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला. शो में कंटेस्टेंट मालती चाहर ने नॉमिनेशन टास्क के दौरान तान्या मित्तल को जोरदार थप्पड़ मार दिया. इसका एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और काफी बहस छेड़ रहा है.
Nomination Task Promo: Tanya Mittal crossed limit by putting stamp on Malti' lip, and Malti instantly reacted by 👋pic.twitter.com/gtqj2Fpoua
— BBTak (@BiggBoss_Tak) November 23, 2025
नॉमिनेशन टास्क में फूटा मालती का गुस्सा
जैसे-जैसे शो फिनाले के करीब आ रहा है, कंटेस्टेंट्स के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है. इस बार नॉमिनेशन टास्क में घरवालों को कन्फेशन रूम में जाकर एक-दूसरे को नॉमिनेट करना था और बाहर आकर नॉमिनेशन का स्टैम्प उनके चेहरे पर लगाना था.
टास्क के दौरान:प्रणित मोरे ने अमाल को नॉमिनेट किया उसके बाद तान्या मित्तल की बारी आई तान्या ने मालती चाहर का नाम लिया और उनके चेहरे पर ना लगाकर स्टैम्प उनके लीप लगा दिया
लेकिन अचानक ही मालती आगे बढ़ती हैं और अपनी हाथ तान्या को थप्पड़ मारने के लिए उठा देती हैं. वीडियो में कैमरे एंगल की वजह से ऐसा देखने को मिल रहा है कि मालती तान्या को थप्पड़ मार देती हैं.
मालती चाहर के फैंस ने लिए मजे
वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि इस मौके पर अमाल मलिक मालित चाहर को बत्तमीज का टैग दे देते हैं. इतना ही नहीं, मालती के एक्शन पर गौरव खन्ना की आंखे तक फट जाती हैं. इस बात में कोई शक नहीं है कि मालती चाहर के इस कदम से घर में काफी हंगामा होने वाला है.
फैंस बंट गए दो हिस्सों में
मालती चाहर का यह कदम सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.कुछ फैंस मालती के सपोर्ट में मीम्स शेयर कर रहे हैं वहीं तान्या मित्तल के समर्थक मालती की कड़ी आलोचना कर रहे हैं बिग बॉस 19 में यह विवाद आने वाले दिनों में गेम पर बड़ा असर डाल सकता है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment