Search

Bigg Boss 19 : Malti Chahar के एक्स निकले अमाल, बोलीं–पापा को भी पता है कि तू और मैं…

Lagatar desk : ‘बिग बॉस 19’ में इन दिनों ड्रामा, इमोशन और विवादों का जबरदस्त तड़का देखने को मिल रहा है. हाल ही में शो का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें अमाल मलिक और मालती चहर के बीच तीखी बहस देखने को मिलती है. दोनों के झगड़े ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है.

 

अमाल-मालती की बहस में खुले पुराने राज वायरल क्लिप में अमाल मलिक मालती से कहते नजर आते हैं -मालती जी, मंडली बैठाकर मेरी बातें कर रही हो, तभी मामला बिगड़ा.इस बात पर घर के बाकी सदस्य भी शामिल हो जाते हैं.शहबाज कहते हैं, क्या बोला उसने, बताना अमाल को.वहीं तान्या का कहना होता है, एक बार मिले हैं, बस पांच मिनट के लिए.यह सुनते ही अमाल का गुस्सा फूट पड़ता है और वे मालती से कहते हैं -तू दुनिया को दिखाना चाहती है कि मैं बेवकूफ हूं

 

 

मालती चहर का पलटवार

अमाल की बात सुनकर मालती भी भड़क जाती हैं और जवाब में कहती हैं -भाई, चार गाने सुनाए उसने मुझे मिलकर पांच मिनट! मेरे पापा तक को पता है कि हम कब मिले और कब नहीं मिले. तू कैमरे पर कैसे झूठ बोल सकता है मालती आगे कहती हैं -मैं दो मिनट में ये साबित कर सकती हूं.इसके बाद वे गुस्से में वहां से चली जाती हैं और कैमरे की तरफ देखते हुए कहती हैं -झूठ बोल रहा है कैमरे में, बेवकूफ सोशल मीडिया पर मचा हंगामा

 

शो का यह क्लिप सामने आने के बाद फैंस के बीच जबरदस्त चर्चा शुरू हो गई है. किसी ने इसे एक्स-कपल का झगड़ा बताया, तो किसी ने इसे गेम का हिस्सा कहा.एक यूजर ने लिखा-लगता है मालती वही लड़की हैं जिनके लिए अमाल गाना गाते थे.वहीं एक अन्य फैन ने कहा -जबसे मालती आई हैं, अमाल ने गाना गाना छोड़ दिया है- कुछ तो बात है

 

बिग बॉस के घर में बढ़ा ड्रामा

अमाल और मालती के इस झगड़े के बाद घर का माहौल और ज्यादा गर्म हो गया है. अब देखना यह होगा कि सलमान खान वीकेंड के वार में इस पूरे मुद्दे पर क्या रिएक्शन देते हैं.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp