Lagatar desk : ‘बिग बॉस 19’ का नया प्रोमो हर बार की तरह इस बार भी काफी कुछ कह रहा है. नए क्लिप में मालती चाहर और अमल मलिक के बीच तीखी बहस दिखाई गई है, जिसमें मालती ने अमल को चुनौती दी है कि वह एक मिनट में सब कुछ साबित कर सकती हैं.
#MaltiChahar Trying Hard To Keep #AmaalMallik’s Respect and #ShehbazBadesha and #TanyaMittal trying hard to throw #AmaalMallik under the bus by instigating Malti.#BB19 #BiggBoss19
— GlamWorldTalks (@GlamWorldTalks) November 2, 2025
pic.twitter.com/YWsB5uLKGz
नया प्रोमो और टकराव
प्रोमो में मालती शांत बैठी हुई दिखाई देती हैं, जबकि अमल पूल से निकलकर उनके पास आते हैं. अमल भड़कते हुए कहते हैं, मालती, ग्रुप में फिर से मेरे बारे में बात कर रही हो और दोनों के बीच बहस शुरू हो जाती है.इसके बाद शहबाज तान्या से अमल के बारे में पूछते हैं, तो तान्या बताती हैं कि अमल ने घर के बाहर मालती से पांच मिनट के लिए मिलने की बात कही थी. अमल जवाब देते हैं, मालती मुझे
TODAY #BiggBoss19 PROMO 🚨🚨!!
— BIGG BOSS 19 Tak (@BiggBoss19Tak) November 3, 2025
Phir se takraaye #AmaalMallik aur #MaltiChahar Kya ye tiff ghar mein hungama machayegi? 🧐#BiggBoss19 #BiggBoss #BB19 #BB pic.twitter.com/vbf81M0MKi
दुनिया के सामने मूर्ख दिखाना चाहती है.
मालती इसका विरोध करती हैं और कहती हैं कि उनकी मुलाकात सिर्फ पांच मिनट की नहीं थी. वह आगे जोड़ती हैं, चार गाने सुनाए हैं उसने मुझे. बाद में अकेले में मालती पूछती हैं कि क्या उन्हें सच बताना चाहिए और गुस्से में कहती हैं, मेरे पापा तक को पता है हम कब मिले, क्या है.
मालती ने दी अमल को चुनौती
मालती गुस्से में अमल को चुनौती देती हैं, मैं दो मिनट में प्रूफ कर सकती हूं. इसके साथ ही वह कैमरे पर अमल की ईमानदारी पर भी सवाल उठाती हैं.
फैंस ने लगाए कयास
सोशल मीडिया पर फैंस मालती और अमल के रिश्ते को लेकर कयास लगाने लगे हैं. कुछ का मानना है कि मालती अमल की एक्स-गर्लफ्रेंड हो सकती हैं, जबकि कुछ का कहना है कि वह अमल के बारे में कुछ खास जानती हैं. एक फैन ने लिखा, बाहर की कितनी सीक्रेट छुपा रहे हैं दोनों, क्या मालती अमल की गर्लफ्रेंड है मजा आने वाला है.
प्रणित मोरे हुए घर से बाहर
इस बीच, प्रोमो एडिटेड होने की वजह से घटना का पूरा सच अभी सामने नहीं आया है. फैंस बेसब्री से आज रात के एपिसोड का इंतजार कर रहे हैं कि यह टकराव कैसे आगे बढ़ता है.
पिछले वीकेंड का वार एपिसोड में प्रणित मोरे एक मेडिकल इमरजेंसी के कारण घर से बाहर गए थे. उनके वापस आने को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं मिली है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment