Search

Bigg boss 19 :  मालती ने Farhana Bhat को मारी लात, प्रोमो वीडियो वायरल

Lagatar desk : बिग बॉस 19 में फिनाले से कुछ दिन पहले घर का माहौल और भी गरमाता जा रहा है. बीते एपिसोड में जहां टास्क के दौरान अशनूर कौर और तान्या मित्तल का झगड़ा सुर्खियों में रहा, वहीं अब नया प्रोमो सामने आया है,जिसमें मालती चाहर और फरहाना भट्ट के बीच जबरदस्त घमासान होता दिखा रहा है. इस झगड़े ने सोशल मीडिया पर भी बहस छेड़ दी है.

 

 

फरहाना -मालती के बीच घमासान शुरू कैसे हुआ

 

नए प्रोमो में दिखाया गया है कि विवाद की शुरुआत एक छोटी सी बात -गंदे टिश्यूज से हुई.फरहाना ने मालती पर आरोप लगाया कि वे इस्तेमाल किए हुए टिश्यूज टेबल पर छोड़कर चली गईं.मालती जब वापस आईं, तो उन्होंने देखा कि फरहाना ने टेबल पर पैर रख दिए हैं.

 

इसी बात पर दोनों के बीच पहले बहस छिड़ी, और फिर मामला हाथापाई की स्थिति तक पहुंच गया. कैमरे में दिखा कि गुस्से में आकर मालती ने फरहाना के पैर को झटका दिया और टेबल को धक्का दे दिया. इस पर फरहाना बुरी तरह भड़क गईं और दोनों के बीच तीखी बहस होने लगी.

 

तुम्हें घर से बाहर फेंक दूंगी फरहाना vs मालती

झगड़े के तेज़ होते ही दोनों ने एक दूसरे पर निजी टिप्पणियां करना शुरू कर दिया.फरहाना ने चेतावनी दी अगर ऐसे पैर मारेगी तो घर से बाहर फेंक दूंगी मालती ने पलटकर कहा -सड़क पर रहने वाले भी तुमसे अच्छे होते हैं, पता नहीं तुम यहां क्या कर रही हो.

 

फरहाना ने भी जवाब में कहा -तू तो उनसे भी गई-गुज़री है.दोनों के वार-पलटवार ने पूरा घर तनाव में डाल दिया.दर्शक दो हिस्सों में बंटे कौन सही, कौन गलत इस प्रोमो के सामने आते ही सोशल मीडिया दो गुटों में बंट गया है.एक पक्ष का कहना है कि फरहाना ने जानबूझकर विवाद बढ़ाया.

 

दूसरे का दावा है कि मालती ने फिजिकल हिंसा की, जो ‘बिग बॉस’ के नियमों के खिलाफ है, और उन्हें शो से बाहर कर देना चाहिए.एक यूजर ने लिखा- फरहाना का पैर टेबल पर रखना गलत था, मालती सही थीं.जबकि दूसरे ने कहा -हाथापाई की वजह से मालती को तुरंत एविक्ट करोउधर, गौरव खन्ना बने पहले फाइनलिस्ट घर के बाकी समीकरण भी लगातार बदल रहे हैं.टिकट टू फिनाले टास्क जीतकर गौरव खन्ना पहले फाइनलिस्ट और आखिरी कैप्टन बन चुके हैं.

 

लेकिन इस जीत के बाद प्रणीत मोरे और अशनूर कौर ने उन पर टास्क के दौरान अनुचित गेम प्लानिंग का आरोप लगाया है. दोनों का कहना है कि गौरव ने जानबूझकर उन्हें कठिन स्थिति में डाल दिया ताकि घरवालों के सामने वे गलत साबित हों.

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp