Search

Bigg Boss 19: मीडिया के सवालों की बौछार,शेर की खाल में लोमड़ी बोलने पर भड़के गौरव,फरहाना पर उठा बदतमीजी का सवाल

Lagatar desk : बिग बॉस 19 अपने अंतिम पड़ाव पर है और ग्रैंड फिनाले से पहले घर में बड़ा ड्रामा होने वाला है. शो में मीडिया पैनल एंट्री लेगा और सभी कंटेस्टेंट्स -प्रणित मोरे, फरहाना भट्ट, अमाल मलिक, तान्या मित्तल, गौरव खन्ना, और मालती चाहर -पर तीखे सवालों की बौछार करेगा. मेकर्स द्वारा जारी प्रोमो में इस मीडिया राउंड की झलक दिखाई गई है.

 

 

मीडिया राउंड में कंटेस्टेंट्स से पूछे गए तीखे सवाल

प्रोमो में बिग बॉस मीडिया पर्सनैलिटीज का स्वागत करते नजर आते हैं, जिसके बाद सभी कंटेस्टेंट्स अपनी-अपनी कुर्सियों पर बैठ जाते हैं. इसके बाद शुरू होता है सवालों का सिलसिला, जिससे घर का माहौल गर्म हो जाता है.

 

फरहाना भट्ट पर सबसे ज़्यादा सवाल

मीडिया द्वारा पूछा गया पहला तीखा सवाल फरहाना से था -क्या आप पहले से ही इतनी बदतमीज हैं या बिग बॉस के घर में आकर बदतमीज हुई हैं .यह सुनकर गौरव खन्ना ताली बजाते दिखते हैं. फरहाना जवाब देती हैं-ये मेरी पर्सनैलिटी का हिस्सा है.

 

अमाल मलिक पर आरोप-धमकियां देते हैं

अमाल से सवाल किया गया-क्या आप लोगों को धमकाते हैं .इस पर अमाल मलिक ने कहा-असली अमाल मलिक… कोई धमकी देता है तो भिड़ता है. भिड़ेगा तो फिर मिलेगा.

तान्या मित्तल से पूछा -हर जगह रोने की जरूरत

तान्या से सवाल हुआ -आप वहां रोती हैं जहां रोने की जरूरत नहीं होती  जिसका उन्होंने जवाब दिया-ये मेरी पर्सनैलिटी है और मैं ऐसी ही हूं.

गौरव खन्ना को कहा -शेर की खाल में लोमड़ी

गौरव से सबसे तीखा सवाल पूछा गया-आप ऐसी लोमड़ी हैं जो शेर की खाल में छिपी है .गौरव ने जवाब दिया -आप बिना गाली-गलौज किए विनर बन सकते हैं… यही बिग बॉस है.

 

घर के अंदर बढ़ता तनाव-गौरव–तान्या की भिड़ंत

एक अन्य प्रोमो में दिखाया गया है कि गौरव खन्ना और तान्या मित्तल के बीच बड़ा झगड़ा होता है.तान्या कहती हैं-मैं अपना खाना खुद बनाऊंगी. मैं किसी घमंडी कैप्टन के लिए काम नहीं करूंगी. मैं किसी की नौकर नहीं हूं. 

 

 

फरहाना और मालती की बहस भी आई सामने

उसी प्रोमो में फरहाना और मालती चाहर के बीच तीखी बहस दिखाई गई है, जिसमें दोनों एक-दूसरे पर शब्दों के वार करती दिखती हैं.

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp