Search

Bigg Boss 19 : मिड-वीक एविक्शन का झटका, मृदुल तिवारी हुए घर से बाहर

Lagatar desk  : बिग बॉस 19’ के घर में आए दिन नए-नए ट्विस्ट और टर्न देखने को मिल रहे हैं. अब शो से एक और मजबूत कंटेस्टेंट का सफर अचानक खत्म हो गया है. फिनाले में सिर्फ चार हफ्ते बाकी हैं, और इसी बीच दर्शकों को मिला एक बड़ा सरप्राइज़ -लाइव ऑडियंस द्वारा किया गया मिड-वीक एविक्शन. इस बार घर से बाहर हुए हैं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मृदुल तिवारी.

 

 

आधी रात में हुआ एविक्शन

पिछले वीकेंड के डबल एविक्शन के बाद घरवाले अभी संभले भी नहीं थे कि ‘बिग बॉस’ ने अचानक मिड-वीक एविक्शन की घोषणा कर दी. ‘बिग बॉस तक’ के मुताबिक, इस बार घर के अंदर पहुंची लाइव ऑडियंस ने सभी कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस देखकर वोटिंग की. नतीजे चौंकाने वाले रहे- मृदुल तिवारी को सबसे कम वोट मिले और उन्हें फिनाले से ठीक चार हफ्ते पहले शो छोड़ना पड़ा.

 

कैप्टेंसी टास्क से जुड़ा था एविक्शन

इस हफ्ते ‘बिग बॉस’ ने एक स्पेशल कैप्टेंसी टास्क रखा था, जिसमें तीन टीमें बनाई गईं -टीम गौरव, टीम कुनिका और टीम शहबाज. टास्क के संचालक थे अमाल मलिक.पहले दो राउंड में कुनिका और गौरव की टीम आगे रहीं, लेकिन तीसरे राउंड में ‘बिग बॉस’ ने ट्विस्ट डालते हुए घोषणा की कि अब फैसला ऑडियंस के हाथ में होगा.

 

लाइव दर्शकों ने प्रत्येक सदस्य की एक्टिविटी देखकर वोट दिए, और इसी वोटिंग के आधार पर मृदुल को बाहर जाना पड़ा.उनके एविक्शन की घोषणा के बाद उनके करीबी दोस्त गौरव खन्ना काफी भावुक हो गए और फूट-फूटकर रो पड़े.

 

वीकेंड का वार में भी हुए थे दो एलिमिनेशन

इससे पहले वीकेंड का वार एपिसोड भी दर्शकों के लिए शॉकिंग रहा था, जब दो कंटेस्टेंट्स -अभिषेक बजाज और नीलम गिरी- को शो से बाहर कर दिया गया था.
उस एविक्शन में घर के कैप्टन प्रणित मोरे की निर्णायक भूमिका रही.

 

 मेडिकल कारणों से कुछ दिनों के लिए बाहर जाने के बाद, सलमान खान ने उन्हें एक स्पेशल पावर दी थी कि वे बॉटम 3 में से किसी एक को बचा सकते हैं.बॉटम 3 में अभिषेक, नीलम और अशनूर थे. प्रणित ने अशनूर को सेफ किया, जिसके चलते अभिषेक और नीलम को घर छोड़ना पड़ा.

 

फिनाले की राह और भी कठिन

मृदुल तिवारी के बाहर होने के बाद घर में मुकाबला और दिलचस्प हो गया है. हर सदस्य फिनाले में पहुंचने के लिए पूरी ताकत लगा रहा है.मिड-वीक एविक्शन ने यह साफ कर दिया है कि अब कोई भी कंटेस्टेंट सुरक्षित नहीं है. आने वाले हफ्तों में गेम और तीखा होने की उम्मीद है, और दर्शक हर एपिसोड में नए ट्विस्ट की प्रतीक्षा कर रहे हैं.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp