Lagatar desk : सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 का नया प्रोमो रिलीज हो गया है, जिसमें ग्रैंड फिनाले की पहली झलक दिखाई गई है. इसी प्रोमो के साथ शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स के नाम गलती से लीक हो गए हैं.
Bigg Boss 19 GRAND FINALE on 7th December 🔥
— BBTak (@BiggBoss_Tak) December 1, 2025
Pre-decided Top-5? Then why voting lines are open? No Malti in promo.https://t.co/fXTcpU8WDr
ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर को, टॉप 6 में होगा मिड-वीक इविक्शन
बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर को ऑन-एयर होगा. फैंस को इस समय शो के टॉप 6 कंटेस्टेंट्स मिल चुके हैं. लेकिन फिनाले से पहले होने वाले मिड-वीक इविक्शन में एक कंटेस्टेंट बाहर हो जाएगा.मेकर्स ने ग्रैंड फिनाले का पहला प्रोमो जारी किया है, और इसी प्रोमो के कारण फाइनलिस्ट्स का खुलासा हो गया है.
प्रोमो में नज़र आए ‘टॉप 5’ – यही होंगे फाइनलिस्ट
नए प्रोमो में सलमान खान के साथ पांच कंटेस्टेंट्स मंच पर परफॉर्म करते दिखते हैं.वीडियो में साफ नज़र आते हैं -गौरव खन्ना ,अमाल मलिक ,फरहाना भट्ट ,तान्या मित्तल ,प्रणित मोरेगौरव और प्रणित स्टेज पर डांस कर रहे हैं, जबकि अमाल मलिक अपनी सिंगिंग से माहौल बना रहे हैं.
तान्या और फरहाना भी प्रोमो में खास तौर पर दिखाई देती हैं.चूंकि प्रोमो में लगातार इन्हीं पांच लोगों को दिखाया जा रहा है, फैंस का मानना है कि यही फाइनल टॉप 5 होंगे. कई यूजर्स का दावा है कि मेकर्स ने पहले ही इन कंटेस्टेंट्स को फिक्स कर लिया है.
क्या मालती चाहर होंगी मिड-वीक में बाहर?
टॉप 6 के लिए वोटिंग लाइनें खुल चुकी हैं, जो मंगलवार को बंद होंगी. लेकिन प्रोमो देखने के बाद दर्शक यह कयास लगा रहे हैं कि मालती चाहर मिड-वीक इविक्शन में बाहर हो सकती हैं.यही कारण हो सकता है की उन्हें ग्रैंड फिनाले प्रोमो में दिखाया नहीं गया है.बाकी पांच कंटेस्टेंट्स को बार-बार हाइलाइट किया गया है.फैंस भी प्रोमो के कमेंट सेक्शन में इसी बात पर चर्चा कर रहे हैं कि मेकर्स ने फैसला पहले से ही कर लिया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment