Lagatar desk : बिग बॉस 19 के हालिया एपिसोड में एक इमोशनल मोमेंट देखने को मिला जब मिड-वीक इविक्शन में मालती चाहर को शो से बाहर कर दिया गया. उनके अचानक हुए एलिमिनेशन ने घरवालों को चौंका तो दिया, लेकिन सबसे ज्यादा असर पड़ा प्रणित मोरे पर, जो मालती के बाहर जाते ही इमोशनल हो गए और फूट-फूटकर रो पड़े.
मालती ने बिना मिले छोड़ा घर
इविक्शन के दौरान मालती ने जल्दबाजी में घर छोड़ा और रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह न तो प्रणित और न अमाल से मिली सिर्फ तानीया से गले गली जिसके बाद मालती ने कहा की प्रणित से तो गले मिल ले जिसके बाद मालती ने कहां इसके अब कभी नहीं .इस बात ने प्रणित को अंदर तक झकझोर दिया.
प्रणित का टूटना – मुझे मौका तक नहीं मिला
मालती के जाने के तुरंत बाद प्रणित रोने लगे और उन्होंने कहा कि उन्हें आखिरी बार बात करने का मौका भी नहीं मिला. शो में दोनों के बीच पिछले कुछ दिनों से दूरी बनी हुई थी, और ऐसा माना जा रहा है कि इसी वजह से प्रणित और ज्यादा इमोशनल हो गए.
घरवालों ने संभाला प्रणित को
मालती के जाने के बाद प्रणित को शांत कराने की जिम्मेदारी घरवालों ने उठाई. बाकी कंटेस्टेंट्स ने उन्हें समझाया कि खेल में ऐसे अचानक फैसले होना आम बात है.
मालती–प्रणित की equation बनी चर्चा का विषय
सोशल मीडिया पर भी मालती और प्रणित का ये अलगाव और फिर प्रणित का टूट जाना चर्चा में है. फैन्स का कहना है कि दोनों के बीच गलतफहमियां थीं, लेकिन प्रणित की प्रतिक्रिया देख साफ समझ आता है कि वो मालती को काफी मिस कर रहे हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment