Lagatar desk : रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में इस हफ्ते का माहौल और भी गर्म हो गया है. मेकर्स ने हाल ही में शो का नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें फरहाना भट्ट और गौरव खन्ना के बीच जमकर बहसबाजी होती दिख रही है. एक बार फिर फरहाना ने गौरव के टीवी करियर पर तंज कसते हुए नेपोटिज्म का मुद्दा उठा दिया.
Everyone Has Started Targeting Gaurav Khanna Now, Including Farhana, Amaal And Malti. Now We See GK Standing Alone, Giving It Back To Everyone. Now It’s 1 Vs All 🦁🔥#GauravKhanna • #BiggBoss19 • #BB19pic.twitter.com/ui5ObrZmoa
— 𝓐𓄂 (@Advik_Verse) November 12, 2025
फरहाना और गौरव की तीखी बहस
प्रोमो की शुरुआत में फरहाना भट्ट गौरव खन्ना से कहती नजर आती हैं –आपने 20 साल टीवी किया है ना, तो तीन महीने तो आराम से एक्टिंग कर सकते हैं.इस पर गौरव जवाब देते हैं –तो क्या मुझे ऑस्कर मिलना चाहिए
फरहाना तुरंत पलटवार करती हैं– हां, फेक एक्टिंग के लिए ऑस्कर ज़रूर मिलना चाहिए.यह सुनते ही गौरव भड़क जाते हैं और कहते हैं कि तुमने किरदार निभाने की बात शुरू की थी, अब बार-बार वही लाइन दोहरा रही हो. इसी बीच अमाल मलिक भी बीच में कूद पड़ते हैं और गौरव पर तंज कसते हुए कहते हैं –किसी को ‘फुट-इन-द-डोर’ मोमेंट नहीं मिला, और वो किसी के पिता से नहीं मिला.इसके बाद तीनों के बीच बहस तेज हो जाती है.
🚨 #BiggBoss19 Promo!!
— BB Insider HQ (@BBInsiderHQ) November 13, 2025
Nepotism ki baat par shuru hui #AmaalMallik aur #GauravKhanna mein debate, kya ab hoga ghar mein naya mudda instigate? 🫣pic.twitter.com/lVwpjK9XQI
नेपोटिज्म पर नई जंग
प्रोमो के अगले हिस्से में देखा जा सकता है कि अमाल मलिक, गौरव खन्ना और मालती चाहर के बीच भी नेपोटिज्म को लेकर जोरदार बहस छिड़ जाती है. बहस इतनी बढ़ जाती है कि गौरव खन्ना गुस्से में वहां से उठकर चले जाते हैं, जबकि फरहाना इस पर हंसने लगती हैं.मालती चाहर, जो अमाल की अच्छी दोस्त मानी जाती हैं, इस बार उनसे सहमत नहीं दिखीं और उन्होंने अमाल की बातों पर सवाल उठाए.
सलमान खान की चेतावनी के बाद भी नहीं मानी फरहाना
गौरतलब है कि पिछले वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने फरहाना को गौरव खन्ना के करियर पर टिप्पणी करने के लिए फटकार लगाई थी. लेकिन इसके बावजूद फरहाना ने एक बार फिर वही मुद्दा उठा दिया है.अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार बिग बॉस फरहाना और अमाल के इस रवैए पर क्या कदम उठाते हैं, और क्या गौरव खन्ना इस बहस का जवाब अपने गेम से देंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment