Lagatar desk : बिग बॉस 19 लगातार रोमांचक मोड़ लेता जा रहा है.हर हफ्ते की तरह इस बार भी वीकेंड का वार में शो के होस्ट सलमान खान प्रतियोगियों की हफ्तेभर की गतिविधियों पर खुलकर बात करते नजर आएंगे.हाल ही में जारी हुए नए प्रोमो में सलमान खान, कंटेस्टेंट तान्या मित्तल पर जमकर भड़कते दिखे हैं.
#WeekendKaVaar Promo: Salman Khan EXPOSED Tanya Mittal Game Plan 😱pic.twitter.com/tsau4RC0ct
— BBTak (@BiggBoss_Tak) November 7, 2025
सलमान खान ने तान्या की गेम प्लानिंग पर उठाए सवाल
रिलीज़ हुए प्रोमो में सलमान खान कहते नजर आ रहे हैं -तान्या, आपका नॉमिनेशन प्लान तो बर्बाद हो गया. बिग बॉस ने तो आपको अमाल का ऑप्शन ही नहीं दिया. आपने इतना बिल्डअप दिया कि मैं सबके सामने अमाल को भैया बोलूंगी. जलाना चाह रही थीं, उकसाना चाह रही थीं, लेकिन किसी को फर्क नहीं पड़ा.
अब भैया से सैंया पर तो जा नहीं सकते. अगर यही आपका गेम है, तो वाह! क्या गेम है आपका.सलमान के इस तंज के बाद तान्या मित्तल का चेहरा उतर जाता है. फैंस इस प्रोमो को देखकर कह रहे हैं कि वीकेंड का वार का यह एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है.
तान्या मित्तल और अमाल मलिक के रिश्ते में आई दरार
बता दें, बिग बॉस 19 के घर में पहले तान्या मित्तल और अमाल मलिक की नजदीकियों को लेकर खूब चर्चा हुई थी. दोनों की बॉन्डिंग को लेकर सोशल मीडिया पर भी बातें चलीं.हालांकि, बाद में दोनों के बीच अनबन हो गई. अमाल ने तान्या को नकली कहा था, जिसके बाद तान्या का दिल टूट गया.हाल ही में हुए नॉमिनेशन टास्क में तान्या ने अशनूर कौर और कुनिका सदानंद का नाम लिया था, जिसमें उन्होंने अशनूर को नॉमिनेट किया.
डबल एविक्शन से मचा हड़कंप – बाहर हुए नीलम गिरी और अभिषेक बजाज
इस हफ्ते बिग बॉस 19 में डबल एविक्शन देखने को मिला.पहले नीलम गिरी को घर से बाहर का रास्ता दिखाया गया, और अब अभिषेक बजाज का नाम भी एविक्टेड कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में जुड़ गया है.‘बिग बॉस’ से जुड़ी अपडेट देने वाले पेज ‘द खबरी’ ने अपने ऑफिशियल X (ट्विटर) अकाउंट पर पुष्टि की है कि इस हफ्ते अभिषेक बजाज को शो से बाहर कर दिया गया है.शो की शुरुआत से ही अभिषेक को एक स्ट्रॉन्ग प्लेयर माना जा रहा था, लेकिन वोटिंग रिजल्ट्स ने सभी को हैरान कर दिया.
कब और कहां देखें ‘बिग बॉस 19’
‘बिग बॉस 19’ के नए एपिसोड सोमवार से रविवार रात 9 बजे कलर्स टीवी पर प्रसारित होते हैं.
शो को जियो हॉटस्टार पर एक्सक्लूसिव रूप से स्ट्रीम किया जा सकता है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment