Lagatar desk : बिग बॉस 19 के वीकएंड का वार एपिसोड में इस बार जबरदस्त हंगामा देखने को मिलेगा. शो के नए प्रोमो में होस्ट सलमान खान कंटेस्टेंट अशनूर कौर पर कड़ा गुस्सा जताते नजर आ रहे हैं. शो अपने ग्रैंड फिनाले के बेहद करीब है, ऐसे में हर गलती प्रतियोगियों पर भारी पड़ सकती है.
तान्या मित्तल से लड़ाई पर सलमान का गुस्सा
प्रोमो में सलमान खान अशनूर को कड़े शब्दों में फटकारते हुए कहते हैं-किसी पर हाथ उठाना या किसी को चोट पहुंचाना, बिग बॉस के घर में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आपका गुस्सा इतना ज्यादा था कि आपने जानबूझकर उस लकड़ी के टुकड़े को तान्या की तरफ घुमाया. ये साफ है कि आपने सब इरादतन किया.
अशनूर की सफाई पर सलमान की क्लास
अशनूर अपनी सफाई में कहती हैं -तान्या को मारने का मेरा कोई इरादा नहीं था, वो लग गई बस.इस पर सलमान तुरंत जवाब देते हैं-ये लग गई क्या होता है . आपने लकड़ी निकालकर मारी है. हमारे घर के नियम सभी को फॉलो करने होंगे.
क्या शो से बाहर हो चुकी हैं अशनूर
रिपोर्ट्स के अनुसार, अशनूर कौर का बिग बॉस 19 का सफर खत्म हो चुका है. तान्या को चोट पहुंचाने की घटना उनके लिए भारी पड़ी और उन्हें एविक्ट कर दिया गया.
डबल एविक्शन के बाद बची ये 6 कंटेस्टेंट्स
खबरों की मानें तो इस हफ्ते शो में डबल एविक्शन हुआ है, जिसमें अशनूर कौर और शहबाज बदेशा बाहर हो गए हैं. अब शो में 6 प्रतियोगी बचे हैं -गौरव खन्ना – टिकट टू फिनाले जीतकर फाइनल में पहुंच चुके हैं फरहाना भट्ट ,अमाल मलिक,तान्या मित्तल ,प्रणीत मोरे ,मालती चाहर इन्हीं छह कंटेस्टेंट्स के बीच फिनाले में जगह बनाने की अंतिम जंग जारी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment