Search

सलमान खान के स्वैग के साथ लौटा Bigg Boss 19, जानें कब होगा प्रीमियर

Lagatar desk : टीवी के सबसे चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्सुकता देखने को मिल रही है. फैंस एक बार फिर सलमान खान को छोटे पर्दे पर होस्ट के रूप में देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में मेकर्स ने शो का लोगो जारी किया था और अब शो का टीज़र भी सामने आ गया है, जिसमें इस बार के अनोखे कांसेप्ट की झलक दिखाई गई है.

 

 

 

 

सलमान खान ने किया शो के कॉन्सेप्ट का खुलासा


31 जुलाई को जारी हुए टीज़र में सलमान खान एक नेता की भूमिका में नजर आ रहे हैं और दर्शकों को संबोधित करते हुए कहते हैं, इस बार चलेगी घरवालों की सरकार. इस बार ‘बिग बॉस’ का थीम राजनीतिक पृष्ठभूमि पर आधारित है और एक बड़ा ट्विस्ट यह है कि घरवालों की सामूहिक राय से फैसले लिए जाएंगे. टीज़र में सलमान कहते हैं, दोस्तों और दुश्मनों, हो जाओ तैयार क्योंकि इस बार घरवालों की सरकार. टू मच फन होने जा रहा है यार.सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर भी टीज़र शेयर करते हुए लिखा, लौट आया हूं मैं लेके बिग बॉस का नया सीजन. और इस बार चलेगी घरवालों की सरकार. देखिए बिग बॉस 19- अगस्त से.

 

24 अगस्त से होगा प्रीमियर, लंबा चल  सकता है सीजन


आमतौर पर 'बिग बॉस' हर साल सितंबर या अक्टूबर में शुरू होता है, लेकिन इस बार यह शो 24 अगस्त 2025 से ऑन एयर होगा. रिपोर्ट्स की मानें तो यह सीजन जनवरी 2026 तक चल सकता है, जिससे यह अब तक का सबसे लंबा सीजन बन सकता है. हालांकि शो की अवधि को लेकर अभी मेकर्स की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

 

कौन-कौन होंगे कंटेस्टेंट्स


हालांकि कंटेस्टेंट्स की आधिकारिक लिस्ट अभी सामने नहीं आई है, लेकिन जानकारी के मुताबिक, इन सितारों के नाम चर्चा में हैं - धीरज धूपर,अनीता हसनंदानी ,आशीष विद्यार्थी ,अपूर्व मुखीजा ,गौरव तनेजा, कनिका मान ,कृष्णा श्रॉफ ,राज कुंद्रा ,श्रीराम चंद्रा

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp