Lagatar desk : बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार एपिसोड का प्रोमो रिलीज हो चुका है और इस बार दर्शकों को बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा. शो में पहली बार सलमान खान की जगह फिल्ममेकर रोहित शेट्टी वीकेंड का वार होस्ट करते दिखाई देंगे. प्रोमो में वह कई कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास लगाते नजर आ रहे हैं.
#WeekendKaVaar Promo: Rohit Shetty slammed Amaal, asked Pranit why he saved Ashnoor over Abhishek, and called Ashnoor a Pyada of Gaurav. Also who was real GK - in start or now? pic.twitter.com/TtXV7bVRdw
— BBTak (@BiggBoss_Tak) November 14, 2025
वीकेंड का वार प्रोमो: अमल मलिक और शहबाज पर बरसे रोहित शेट्टी
नए प्रोमो में रोहित शेट्टी ने आते ही शो के नियमों और कंटेस्टेंट्स के व्यवहार पर सवाल उठाए.सबसे पहले उन्होंने अमल मलिक को फटकार लगाई और कहा -ऐसा क्या हो गया था कि आपको लगा बिग बॉस बायस्ड है आपको लगता है कि हमें अक्ल नहीं हैइसके बाद उन्होंने प्रणित से पूछा कि उन्होंने अशनूर को क्यों बचाया. रोहित ने तंज कसते हुए कहा कि ऐसा लग रहा था मानो प्रणित ने अपना मजबूत प्रतियोगी हटा दिया हो.
गौरव पर उठाए सवाल, अमल और गौरव में तकरार
रोहित शेट्टी ने अशनूर को गौरव का प्यादा बताया और फिर गौरव से सीधा सवाल किया -जो 4-5 हफ्तों से चल रहा है, वो असली गौरव है या जो शुरुआत में आया था, वही असली थाअमल मलिक बीच में बोलते हैं -जो इंसान 20 साल से एक्टिंग कर रहा है, वो चार महीने एक्टिंग क्यों नहीं कर सकता इसके बाद दोनों के बीच जबरदस्त बहस छिड़ते दिखाई देती है.
मृदुल तिवारी के एविक्शन पर रोहित की कड़ी टिप्पणी
शो की झलक के मुताबिक, रोहित शेट्टी ने मृदुल तिवारी के एविक्शन पर भी सभी से तीखे सवाल पूछे. उन्होंने कहा -मुझे बताओ, उसकी फैन फॉलोइंग देखकर लगता है कि वो कभी एविक्ट हो सकता है जब मृदुल लाइव ऑडियंस के वोटों से बाहर हुआ तो किसी ने हमें आवाज नहीं दी कि बिग बॉस अनफेयर हो. अपनी सुविधा से फेयर-अनफेयर देखना बंद करो.
शहबाज को भी मिली फटकार
रोहित शेट्टी ने शहबाज बदेशा को कैप्टेंसी के दौरान रोने और शो को बायस्ड कहने पर भी फटकार लगाई. उन्होंने कहा-ये क्या बच्चों जैसे रोने बैठ गए थे और शो को बायस्ड बोलने लगे -उदाहरण देते हुए रोहित ने कहा कि गौरव 10 बार कंटेंडर बने, लेकिन कभी ऐसा हंगामा नहीं किया.इसके बाद शहबाज ने बिग बॉस और सभी से अपनी बातें व व्यवहार को लेकर माफी मांगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment