Search

Bigg Boss 19: सलमान  ने लगाई Farrhana की क्लास, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

Lagatar desk : बिग बॉस 19’ के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने इस बार फरहाना भट्ट की क्लास लगा दी. शहबाज के खिलाफ फरहाना के कमेंट ने उन्हें मुश्किल में डाल दिया. सलमान ने उन्हें जमकर लताड़ लगाई और यहां तक कह दिया कि वह उन्हें किसी भी वक्त शो से बाहर कर सकते हैं.

 

 

तान्या मित्तल और फरहाना भट्ट पर सलमान का गुस्सा

इस हफ्ते बिग बॉस 19 के घर में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला.जहां तान्या मित्तल कई घरवालों के बारे में, खासकर अमाल मलिक को लेकर बुराई करती दिखीं, वहीं फरहाना भट्ट ने भी अपनी जुबान से हदें पार कर दीं.फरहाना ने न केवल शहबाज पर अपशब्दों का इस्तेमाल किया, बल्कि उनकी बिग बॉस में एंट्री पर भी सवाल खड़े कर दिए.

 

इन बातों ने सलमान खान को नाराज कर दिया, और वीकेंड का वार में उन्होंने फरहाना की जमकर क्लास ली.सलमान खान ने फरहाना को लगाई फटकार सलमान खान ने फरहाना से सख्त लहजे में कहा –क्या तुम्हें स्कूल में यही सिखाया गया है तुम उन लोगों पर भी बातें कर रही हो जिनका इस शो से कोई लेना-देना नहीं है. अगर तुम्हें टीवी नहीं करना, तो फिर बिग बॉस के घर में क्या कर रही हो

 

सलमान ने आगे कहा –मुझे शर्म आती है कि मेरी वजह से लोग तुम्हें पहचानेंगे. तुमने अपनी इमेज बर्बाद कर ली है. क्या तुम्हें तुम्हारे परिवार ने यही सिखाया है क्या तुम बिग बॉस के घर में वैम्प बनने आई हो सलमान की यह बातें सुनकर फरहाना भट्ट की आंखों से आंसू छलक पड़े और वह काफी भावुक हो गईं.

 

शहबाज के समर्थन में बोले सलमान खान

फरहाना के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सलमान खान ने कहा –लड़ाई की शुरुआत तुमने की थी, उसके बाद शहबाज ने जवाब दिया. लेकिन उसने कभी इस झगड़े को घटिया स्तर पर नहीं ले गया.उन्होंने आगे कहा –अगर शहबाज की बहन शहनाज़ गिल है, तो इसमें गलत क्या है? अगर तुम्हारी शहनाज़ जैसी बहन होती, तो क्या तुम उस पर गर्व नहीं करतीं? वो शो में अच्छा गेम खेल रहा है, इसमें कोई बुराई नहीं है.सलमान की यह बात सुनकर फरहाना चुप हो गईं और उन्होंने अपनी गलती का एहसास जताया.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp