Lagatar desk : ‘बिग बॉस 19’ का माहौल दिन-ब-दिन और गर्माता जा रहा है. जीत की होड़ में हर कंटेस्टेंट एक-दूसरे से आगे निकलने की कोशिश में जुटा है. इस बीच शो में एक तरफ जहां प्रणित मोरे की वापसी ने सबको खुश कर दिया, वहीं अब घर से दो कंटेस्टेंट्स की विदाई होने वाली है.
Breaking #BiggBoss19#AbhishekBajaj and #NeelamGiri have been ELIMINATED from the house
— The Khabri (@TheKhabriTweets) November 7, 2025
प्रणित मोरे की री-एंट्री से खिला घर
हाल ही में प्रणित मोरे की शो में दोबारा एंट्री हुई. डेंगू के चलते उन्हें पिछले हफ्ते शो छोड़ना पड़ा था, लेकिन जैसे ही वह फिर से घर में लौटे, बाकी कंटेस्टेंट्स के चेहरों पर खुशी साफ नजर आई. प्रणित की वापसी से न सिर्फ उनके फैंस बल्कि घरवाले भी बेहद उत्साहित नजर आए.
इस हफ्ते होगा शॉकिंग डबल एविक्शन
सोशल मीडिया पेज ‘द खबरी’ की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हफ्ते शो से एक नहीं बल्कि दो कंटेस्टेंट्स को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा. बताया जा रहा है कि ये दो कंटेस्टेंट अभिषेक बजाज और नीलम गिरि होंगे.
पहले से ही यह चर्चा थी कि इस हफ्ते शो में कोई बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा, लेकिन डबल एविक्शन की उम्मीद कम ही लोगों को थी. इससे पहले भी बसीर अली और नेहल चुड़ासामा को एक साथ घर से बाहर किया गया था.
फैंस का मिला-जुला रिएक्शन
अभिषेक और नीलम के एविक्शन की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन की बाढ़ आ गई.जहां फरहाना भट्ट के समर्थक इस फैसले से खुश नजर आए, वहीं अभिषेक और नीलम के फैंस ने इसे गलत बताया.एक यूजर ने लिखा – यह बहुत चौंकाने वाला है अभिषेक एक मजबूत खिलाड़ी और शानदार एंटरटेनर हैं. उनका जाना बिग बॉस 19 के लिए नुकसान होगा. वहीं एक अन्य यूजर ने सुझाव दिया कि – अगर अभिषेक बाहर होते हैं तो उन्हें वाइल्डकार्ड के तौर पर वापस आना चाहिए.
प्रणित ने बचाई अशनूर की सीट
आने वाले वीकेंड का वार एपिसोड में प्रणित मोरे को एक स्पेशल पावर दी जाएगी. इस पावर के तहत उन्हें अशनूर, अभिषेक और नीलम में से किसी एक को बचाने का मौका मिलेगा.रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रणित अशनूर कौर को सेफ करने का फैसला लेंगे, जिसके बाद अभिषेक और नीलम को शो से बाहर होना पड़ेगा.
गौरतलब है कि शो से बाहर जाने से पहले प्रणित कैप्टन बने थे, लेकिन खराब स्वास्थ्य के कारण उन्हें कुछ समय के लिए बाहर जाना पड़ा था. अब उनकी वापसी के साथ शो में नया ड्रामा और रोमांच देखने को मिलेगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment