Search

Bigg Boss 19: फिनाले से पहले Shahbaz बाहर, Shehnaaz पोस्ट शेयर कर  बोली -मेरे लिए तुम विजेता हो

Lagatar desk : बिग बॉस 19’ अब अपने फिनाले के बेहद करीब है. अगले हफ्ते शो का ग्रैंड फिनाले होगा. वहीं फिनाले से ठीक पहले आए वीकेंड का वार एपिसोड में डबल एविक्शन हुआ, जिसमें अशनूर कौर और शहबाज बदेशा घर से बाहर हो गए. इन दो बड़े एविक्शन ने दर्शकों के साथ-साथ घर के सदस्यों को भी हैरान कर दिया.

 

 

शहनाज गिल ने भाई के लिए किया खास पोस्ट

शो से शहबाज के बाहर होने के बाद, बहन शहनाज गिल ने अपने इंस्टाग्राम पर उनके लिए एक पोस्ट शेयर कर हौसला बढ़ाया. उन्होंने शहबाज के साथ अपनी कुछ मस्तीभरी तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें जॉर्जिया एंड्रियानी भी नजर आ रही हैं.पोस्ट में शहनाज ने लिखा -बहुत बढ़िया खेला शहबाज. मेरे लिए तुम विजेता हो. वेलकम बैक.इसके साथ उन्होंने दिल वाला इमोजी भी लगाया.

कम वोट मिलने के कारण हुआ एविक्शन

शहबाज को इस हफ्ते सबसे कम वोट मिले, जिसके चलते उन्हें घर से बाहर होना पड़ा. उनके एविक्शन की घोषणा होते ही घर का माहौल भावुक हो गया. खास तौर पर अमाल मलिक बहुत इमोशनल दिखे.शो में गेस्ट बनकर आए रितेश देशमुख ने कंटेस्टेंट्स से यह अनुमान लगाने को कहा कि किसका एविक्शन हो सकता है.फरहाना भट्ट और तान्या मित्तल ने शहबाज का नाम लिया .जबकि गौरव खन्ना और अमाल मलिक ने मालती चाहर का नाम लिया .आखिरकार रितेश ने बताया कि इस हफ्ते शहबाज बाहर हो गए हैं.

 

सीज़न के पहले वाइल्डकार्ड थे शहबाज

शहबाज इस सीज़न के पहले वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट थे. इससे पहले ग्रैंड प्रीमियर में वे मृदुल तिवारी के खिलाफ पब्लिक वोट में हार गए थे. बाहर निकलते वक्त सलमान खान ने कहा कि अब शहबाज सिर्फ शहनाज गिल के भाई के तौर पर नहीं, बल्कि अपनी खुद की पहचान के साथ भी जाने जाएंगे.शहबाज ने भी बताया कि बिग बॉस का हिस्सा बनना उनका लंबे समय से सपना था.

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp