Search

Bigg Boss 19 :  अमाल के स्वेटर को लेकर तान्या -मालती भिड़ीं, जीशान का वीडियो वायरल

Lagatar desk : बिग बॉस 19 के घर में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा चल रहा है. हाल ही में शो में उस वक्त बड़ा बखेड़ा खड़ा हो गया जब मालती चाहर ने देखा कि तान्या मित्तल ने अमाल मलिक का स्वेटर पहन लिया है. ये नज़ारा देखते ही मालती का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने तान्या से कहा -यह अब बर्दाश्त से बाहर हो रहा है, मुझे अमाल का स्वेटर वापस चाहिए

 

 

दरअसल, इससे पहले मालती चाहर ने अमाल का यह स्वेटर पहना था, जो तान्या को बिल्कुल पसंद नहीं आया था. तभी से तान्या ने ठान लिया था कि वो यह स्वेटर किसी भी हाल में मालती से वापस लेकर रहेंगी. जैसे ही मालती ने स्वेटर उतारकर अपने बैग में रखा, तान्या ने मौका मिलते ही वह स्वेटर निकाल लिया और सबके सामने पहनकर आ गईं.

 

 

यह देखकर मालती का पारा चढ़ गया और घर का माहौल गरमा गया. तान्या पूरे दिन वो स्वेटर पहने रहीं और मालती गुस्से में आगबबूला होती रहीं.इस बीच शो में एक नया ट्विस्ट तब आया जब ‘बिग बॉस’ के पूर्व प्रतिभागी जीशान कादरी ने इस पूरे ड्रामे पर एक मज़ेदार वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया.

 

 वीडियो में जीशान कहते दिखे -अरे भाई, वो स्वेटर जिसका ये दोनों झगड़ रही हैं, अमाल का नहीं बल्कि मेरा है शहबाज की कसम खाता हूं, वो मेरा ही स्वेटर है मालती और तान्या, प्लीज मुझे मेरा स्वेटर लौटा दो, मुझे दिल्ली जाना है और वहां बहुत ठंड है.जीशान का यह फनी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया और फैंस उनके मज़ाकिया अंदाज़ पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.

 

बहरहाल, बिग बॉस 19 हर दिन नए-नए ट्विस्ट और टर्न्स के साथ दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या अमाल के स्वेटर पर शुरू हुई यह जंग यहीं खत्म होगी या आने वाले एपिसोड्स में और नया धमाका देखने को मिलेगा.

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp