Search

Bigg Boss 19 :  फरहाना की हरकत देख भड़कीं तान्या , अयान ने भी ली चुटकी

Lagatar desk : बिग बॉस 19 में फैमिली वीक जारी है और परिवार वालों की मौजूदगी के बीच घर में जमकर हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. इसी दौरान फरहाना भट्ट और तान्या मित्तल की दोस्ती में बड़ी दरार पड़ गई और दोनों के बीच तीखी बहस हो गई. झगड़े के दौरान दोनों एक-दूसरे को काफी भला-बुरा कहती नजर आईं. वहीं कुनिका सदानंद के बेटे अयान ने भी इस लड़ाई पर मजेदार रिएक्शन दिया.

 

 

फरहाना–तान्या में हुआ बड़ा झगड़ा


फैमिली वीक के दौरान घर में मौजूद कुनिका के बेटे अयान और अशनूर कौर के पिता गुरमीत लड़ाई के गवाह बनते हैं. प्रोमो में दिखाया गया कि गार्डन एरिया में खड़ी फरहाना कोने में थूक देती हैं. इस पर तान्या उन्हें टोका -यहां मत थूको फरहाना इस बात पर चिढ़ जाती हैं और जवाब देती हैं -मेरा दिमाग मत खराब कर.इसके बाद वह वहां से चली जाती हैं और बैठकर तान्या पर तंज कसती हैं कि वह हर छोटी चीज को नोटिस कर खुद को सही साबित करने की कोशिश करती हैं.

 

एक-दूसरे पर लगाए आरोप


तान्या भी चुप नहीं रहतीं और जवाब देती हैं -नहीं करूंगी.फरहाना कहती हैं कि घर में लोग सिर्फ अपनी इमेज चमकाने में लगे हैं-मैं तो संस्कारी हूं -ये दिखाना है. इस पर तान्या भड़क जाती हैं और कहती हैं-कोई तुमसे डरता नहीं है, कोई तुम्हारा गुलाम नहीं है.फरहाना का कहना है कि वह किसी से ज़बरदस्ती काम नहीं करवातीं, जो करती हैं अपनी मर्जी से करती हैं. वहीं तान्या पलटवार करती हैं-मैं तो अपने आपको तुम्हारे जरिए ही अच्छा दिखाऊंगी -यही मेरा सपना है.

 

अयान का मजेदार रिएक्शन


लड़ाई देखते ही अयान हैरान हो जाते हैं और कहते हैं -अभी दो मिनट पहले आप दोनों एक-दूसरे को अपने हाथ से खाना खिला रहे थे मालती चाहर भी हंसते हुए कहती हैं -यही होता है.

आकांक्षा की एंट्री और अमल का रिएक्शन


लड़ाई के अगले दिन घर में गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा चमोला की एंट्री होती है. उन्हें देखते ही गौरव का चेहरा खिल उठता है. दोनों एक-दूसरे से भावुक होकर मिलते हैं.वहीं इस दौरान अमल मजाक में कहते हैं-मैंने अपनी आंखें बंद कर ली हैं.

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp