Lagatar desk : बिग बॉस 19 के घर में रिश्तों के समीकरण हर दिन बदल रहे हैं. हाल ही में जहां तान्या मित्तल और नीलम गिरि की दोस्ती में दरार देखने को मिली थी, वहीं अब तान्या को अपने एक और करीबी दोस्त से बड़ा झटका लगा है.
वीकेंड का वार बना मुश्किल
इस हफ्ते का वीकेंड का वार कई घरवालों के लिए मुश्किल भरा साबित हुआ. अशनूर कौर को बॉडी-शेम करने पर तान्या मित्तल और नीलम गिरि को सलमान खान से कड़ी फटकार पड़ी. वहीं वोट के लिए सिद्धार्थ शुक्ला का नाम इस्तेमाल करने पर शहबाज बदेशा सुपरस्टार के निशाने पर आ गए. इसके अलावा कुनिका सदानंद को एज-शेम करने पर अभिषेक बजाज को भी खूब सुनना पड़ा.
तान्या मित्तल ने खोया सपोर्ट सिस्टम
रविवार के एपिसोड के प्रोमो में दिखाया गया कि तान्या को एक और बड़ा झटका मिलता है. शो में इस हफ्ते कई मेहमान पहुंचे -नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ अपने नए गाने को प्रमोट करने आए, वहीं शहनाज गिल और एकता कपूर ने भी मंच पर अपनी मौजूदगी से शो में चार चांद लगा दिए.
एकता कपूर का स्पेशल टास्क
एकता कपूर ने घरवालों के लिए एक मजेदार टास्क लाया, जिसमें उन्हें एक नागिन और एक सपेरा का नाम बताना था. इस दौरान अमाल मलिक ने तान्या को सपेरा’ का टैग दिया.अमाल ने कहा -मैंने सच्ची दोस्ती निभाई, लेकिन इसने मुझे उल्लू बनाने की कोशिश की.
भाई के कहने पर मेरी आंखें, कान, नाक सब खुल गए हैं.अमाल की यह बात सुनकर तान्या हैरान रह जाती हैं. वहीं एकता कपूर मजाकिया अंदाज़ में कहती हैं -आपको विश से नहला दिया इन्होंने.और फिर हंसते हुए कहती हैं -प्लीज़ एडॉप्ट मी यह सुनकर घरवाले ठहाकों में फूट पड़ते हैं.
सलमान खान की फटकार
शनिवार के एपिसोड में सलमान खान ने तान्या और नीलम को अशनूर कौर को बॉडी-शेम करने पर जमकर लताड़ा. नीलम ने अपनी गलती मान ली, लेकिन तान्या ने शुरुआत में बात से इंकार किया. बाद में जब सलमान ने फुटेज दिखाने की बात कही, तब जाकर तान्या ने गलती स्वीकार की और अशनूर से माफी मांगी.सलमान ने साथ ही अमाल मलिक को चेतावनी दी कि वह तान्या की बातों पर आंख मूंदकर भरोसा न करें और कान के कच्चे न बनें.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment