Lagatar desk : बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर को होने वाला है, और इसके लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है. दर्शक अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को जीत दिलाने के लिए वोट कर रहे हैं. हालांकि, शुरुआती वोटिंग ट्रेंड कुछ चौंकाने वाले आंकड़े दिखा रहा है.
फिनाले वीक और टॉप-5 कंटेस्टेंट्स
मालती चाहर का मिड-वीक एविक्शन हो चुका है, और अब घर में टॉप-5 कंटेस्टेंट्स बचे हैं जिनमे तान्या मित्तल ,फरहाना भट्ट ,प्रणित मोरे ,गौरव खन्ना ,अमल मलिक .फिनाले वीक की वोटिंग शुरू हो चुकी है, और घर के लाइव फीड को बंद कर दिया गया है.अब ऑडियंस 24 घंटे घर के ड्रामे नहीं देख पाएंगे, लेकिन एपिसोड्स के जरिए घरवालों के झगड़े और मुद्दे जान सकते हैं.
वोटिंग ट्रेंड: तान्या सबसे आगे
‘बिग बॉस वोट इन’ के लेटेस्ट रिजल्ट के मुताबिक, 4 दिसंबर को 12:37 बजे तक वोटिंग में तान्या मित्तल सबसे आगे हैं.
तान्या मित्तल: 1631 वोट
फरहाना भट्ट: 1544 वोट
प्रणित मोरे: 1529 वोट
गौरव खन्ना और अमल मलिक बॉटम 2 में सबसे बड़ा झटका गौरव खन्ना और अमल मलिक को लगा है.गौरव खन्ना: 1224 वोट (चौथे नंबर) अमल मलिक: 919 वोट (पांचवें नंबर) हालांकि वोटिंग अभी जारी है और अंतिम तीन दिन तक कोई भी पलटवार संभव है. अगर ये आंकड़े इसी तरह बने रहे, तो अमल मलिक अंतिम चरण में एलिमिनेट हो सकते हैं.
यूजर की भविष्यवाणी
एक यूजर ने X पर दावा किया है कि गौरव खन्ना विनर होंगे, फरहाना भट्ट फर्स्ट रनर-अप और प्रणित मोरे सेकेंड रनर-अप होंगे. इस यूजर के मुताबिक, तान्या और अमल फिनाले वीक में एलिमिनेट हो जाएंगे.
गौरव खन्ना का फेवरेट स्टेटस
इस सीजन में गौरव खन्ना फैंस और कई सेलेब्स के फेवरेट रहे हैं. सलमान खान और शो में आए अन्य सितारों ने भी उनके गेम की तारीफ की है. गौरव ने घर में कभी किसी को गाली नहीं दी और न ही अग्रेशन दिखाई. अब सबकी नजरें 7 दिसंबर के ग्रैंड फिनाले पर टिकी हैं, जब असली विनर का पता चलेगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment