Lagatar desk : बिग बॉस 19 में फैमिली वीक अब अपने अंतिम पड़ाव पर है. कंटेस्टेंट्स के परिवार वाले लगातार घर में प्रवेश कर रहे हैं, जिससे माहौल भावुक होता जा रहा है. लेकिन इस बीच एक सदस्य ऐसी रहीं, जिनकी उदासी हर किसी का ध्यान खींच रही है - मालती चाहर, क्योंकि अब तक उनके परिवार से कोई भी उन्हें मिलने नहीं आया.
Bigg Boss ke ghar mein aaye Pranit ke bhai aur unke aate hi sabki tension gayab ho gayi. Jokes and non-stop laughter milega iss episode mein! 🤩
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) November 19, 2025
Dekhiye #BiggBoss19 ka naya episode, har roz raat 9 baje #JioHotstar par aur 10:30 baje @ColorsTV par. pic.twitter.com/y8fPAdtgfL
तान्या मित्तल के भाई का घर में प्रवेश
हाल ही में शो में अमाल मलिक के भाई अरमान और प्रणित के भाई प्रयाग की एंट्री के बाद तान्या मित्तल के भाई भी शो में पहुंचे. तान्या उन्हें प्यार से ‘अम्मू’ कहती हैं.शो में कई बार तान्या ने अपनी चांदी की बोतल का जिक्र किया है, जिस पर गौरव खन्ना उनसे मजाक भी करते रहे हैं.
तान्या उम्मीद कर रही थीं कि उनकी मां शो में आएंगी, लेकिन इसके विपरीत उनके भाई एक चांदी की बोतल लेकर घर में दाखिल हुए.उन्होंने बताया कि वे तान्या के लिए बकलावा भी लाना चाहते थे, लेकिन मेकर्स ने इसकी अनुमति नहीं दी.

Bigg Boss ne bola Pranit ko FREEZE aur shuru ho gayi gharwaalon ki badmaashi! 😂
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) November 18, 2025
Catch the full story on #24HrsChannel of #BiggBoss19, now streaming, exclusively on #JioHotstar App.
Watch Now: https://t.co/c0YXLBDOUY pic.twitter.com/uW6ByvjXfb
शहबाज बदेशा के पिता भी पहुंचे
इसके बाद शो में शहबाज के पिता ने एंट्री की. उनका स्वागत हंसी-मज़ाक और खुशगवार माहौल में हुआ. कंटेस्टेंट्स और शहबाज दोनों ही उनसे मिलकर भावुक और खुश नजर आए.
मालती चाहर दुखी - घर से अब तक कोई नहीं आया
फैमिली वीक में जहां लगभग हर कंटेस्टेंट से मिलने उनका कोई न कोई आया, वहीं मालती चाहर अब तक अकेली रहीं जिनके घर से कोई सदस्य नहीं पहुंचा.मालती को उम्मीद थी कि उनके पापा शो में आएंगे, लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ तो वे काफी मायूस हो गईं.
Thanku Aunty ji for being there For Malti❤️
— V. (@YourDreamLover0) November 19, 2025
Their bond🤌🏼✨🩷
When she said malti meri beti hai. The smile and happiness on Malti's face🥹#BiggBoss19 #BB19#MaltiChahar pic.twitter.com/1mYa9BSkpc
पिछले एपिसोड में कुनिका सदानंद ने खुलासा किया था कि मालती ने उन्हें बताया था कि बचपन में जब भी वे नेग्लेक्ट महसूस करती थीं तो बीमार पड़ जाती थीं. और इस समय भी कुछ ऐसा ही हो रहा है -घर में झगड़े बढ़ रहे हैं, फैमिली से कोई नहीं आया, और इस वजह से मालती भावनात्मक और शारीरिक रूप से कमजोर महसूस कर रही हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment