Search

Bigg Boss 19: तान्या के भाई चांदी की बोतल लेकर पहुंचे, शहबाज के पापा ने की एंट्री, मालती के घर से नहीं आया कोई

Lagatar desk : बिग बॉस 19 में फैमिली वीक अब अपने अंतिम पड़ाव पर है. कंटेस्टेंट्स के परिवार वाले लगातार घर में प्रवेश कर रहे हैं, जिससे माहौल भावुक होता जा रहा है. लेकिन इस बीच एक सदस्य ऐसी रहीं, जिनकी उदासी हर किसी का ध्यान खींच रही है - मालती चाहर, क्योंकि अब तक उनके परिवार से कोई भी उन्हें मिलने नहीं आया.

 

तान्या मित्तल के भाई का घर में प्रवेश

 

हाल ही में शो में अमाल मलिक के भाई अरमान और प्रणित के भाई प्रयाग की एंट्री के बाद तान्या मित्तल के भाई भी शो में पहुंचे. तान्या उन्हें प्यार से ‘अम्मू’ कहती हैं.शो में कई बार तान्या ने अपनी चांदी की बोतल का जिक्र किया है, जिस पर गौरव खन्ना उनसे मजाक भी करते रहे हैं. 

 

तान्या उम्मीद कर रही थीं कि उनकी मां शो में आएंगी, लेकिन इसके विपरीत उनके भाई एक चांदी की बोतल लेकर घर में दाखिल हुए.उन्होंने बताया कि वे तान्या के लिए बकलावा भी लाना चाहते थे, लेकिन मेकर्स ने इसकी अनुमति नहीं दी.

 

शहबाज बदेशा के पिता भी पहुंचे


इसके बाद शो में शहबाज के पिता ने एंट्री की. उनका स्वागत हंसी-मज़ाक और खुशगवार माहौल में हुआ. कंटेस्टेंट्स और शहबाज दोनों ही उनसे मिलकर भावुक और खुश नजर आए.

 

मालती चाहर दुखी - घर से अब तक कोई नहीं आया


फैमिली वीक में जहां लगभग हर कंटेस्टेंट से मिलने उनका कोई न कोई आया, वहीं मालती चाहर अब तक अकेली रहीं जिनके घर से कोई सदस्य नहीं पहुंचा.मालती को उम्मीद थी कि उनके पापा शो में आएंगे, लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ तो वे काफी मायूस हो गईं.

 

 

 

पिछले एपिसोड में कुनिका सदानंद ने खुलासा किया था कि मालती ने उन्हें बताया था कि बचपन में जब भी वे नेग्लेक्ट महसूस करती थीं तो बीमार पड़ जाती थीं. और इस समय भी कुछ ऐसा ही हो रहा है -घर में झगड़े बढ़ रहे हैं, फैमिली से कोई नहीं आया, और इस वजह से मालती भावनात्मक और शारीरिक रूप से कमजोर महसूस कर रही हैं.

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp