Lagatar desk : बिग बॉस 19 का फिनाले अब कुछ ही दिनों में होने वाला है और कंटेस्टेंट्स अपनी जगह फिनाले में बनाने के लिए हर संभव जुगत में लगे हुए हैं. फिनाले से दो हफ्ते पहले ही कुनिका सदानंद घर से बाहर हो गई हैं. वहीं, इस हफ्ते सभी घरवाले नॉमिनेट हैं और बिग बॉस ने टिकट टू फिनाले टास्क का भी ऐलान किया है, जिसमें जीतने वाला सदस्य सीधे फिनाले में अपनी जगह पक्की कर लेगा.
टिकट टू फिनाले टास्क में ट्विस्ट
इस टास्क में बिग बॉस ने घरवालों के सामने नया ट्विस्ट रखा. शहबाज और मालती को असेंबली रूम से जाने के लिए कहा गया और बाकी घरवालों से पूछा गया कि क्या दोनों को टिकट टू फिनाले में मौका मिलना चाहिए, क्योंकि ये दोनों वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में आए थे.
मत परिणाम
जिसके बाद प्रणित, अमाल, तान्या और गौरव ने हां में हामी भरी वहीं अशनूर, फरहाना ने ना बोला. हां में ज्यादा वोट होने के कारण शहबाज और मालती को टिकट टू फिनाले का रास्ता मिल गया.
इस हफ्ते कौन-कौन नॉमिनेटेड?
इस हफ्ते घर से बाहर होने के लिए सभी 8 घरवाले नॉमिनेट हैं. इसमें शामिल हैं:गौरव खन्ना, मालती चाहर, शहबाज बदेशा, अशनूर कौर, तान्या मित्तल, अमाल मलिक, प्रणित मोरे और फरहाना भट्ट.नॉमिनेशन टास्क के दौरान घरवालों ने एक-दूसरे के नाम बताकर सभी को नॉमिनेट कर दिया. इस हफ्ते मिड वीक एविक्शन की भी चर्चा जोरों पर है.
कुनिका सदानंद हुईं बाहर
इस हफ्ते के वीकेंड का वार में सलमान खान ने एलिमिनेशन का ऐलान किया. कम वोट्स मिलने के कारण कुनिका सदानंद घर से बेघर हो गईं. उनके बाहर होने पर घरवालों की आंखें नम हो गईं. कुनिका का घर में 13 हफ्तों का सफर रहा, जिसमें वह कई बार नॉमिनेशन में आईं, लेकिन आखिरकार अपने संघर्ष और कोशिश के बावजूद बाहर हो गईं. अब फिनाले बस दो हफ्तों दूर है और फैंस बेसब्री से इस सीजन के विनर का इंतजार कर रहे हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment