Lagatar desk : सलमान खान के विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में इस हफ्ते का माहौल काफी तनावपूर्ण है. घर के अंदर ड्रामा, इमोशन और गेम स्ट्रेटेजी के बीच अब एलिमिनेशन का खतरा बढ़ गया है. इस बार कुल 5 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेशन में आए हैं, जिनमें से एक को सबसे कम वोट मिलने के कारण घर से बाहर होना पड़ सकता है.
नॉमिनेशन टास्क बना घर का नया ड्रामा
‘वीकेंड का वार’ खत्म होते ही बिग बॉस ने घरवालों को एक नए नॉमिनेशन टास्क के लिए बुलाया.इस बार टास्क पूरी तरह बिग बॉस के कंट्रोल में था, लेकिन फैसला घरवालों को करना था.कंटेस्टेंट्स को जोड़ी बनाकर कन्फेशन रूम में बुलाया गया, जहां उन्हें दो-दो नामों में से किसी एक को नॉमिनेट करना था.पहले राउंड में फरहाना, मालती और अशनूर ने हिस्सा लिया और मृदुल व अभिषेक में से अभिषेक बजाज को नॉमिनेट किया गया.
दूसरे राउंड में मृदुल और अमाल ने तान्या को बचाते हुए फरहाना भट्ट को नॉमिनेट किया.तीसरे राउंड में कुनिका सदानंद और नीलम गिरी ने गौरव खन्ना का नाम लिया.चौथे राउंड में गौरव और अभिषेक ने नीलम गिरी को नॉमिनेट किया.आखिरी में तान्या और शहबाज ने कुनिका और अशनूर में से अशनूर कौर को नॉमिनेट कर दिया.
इस हफ्ते नॉमिनेशन में ये 5 नाम
इस हफ्ते बिग बॉस के घर में 5 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेशन की लिस्ट में हैं -फरहाना भट्ट, गौरव खन्ना, अभिषेक बजाज, अशनूर कौर और नीलम गिरी.
कौन होगा घर से बाहर?
अब सबकी निगाहें वीकेंड का वार पर टिकी हैं, जब सलमान खान यह बताएंगे कि इस हफ्ते किसे दर्शकों से सबसे कम वोट मिले हैं.सोशल मीडिया पर चर्चा है कि नीलम गिरी या अशनूर कौर इस बार शो से बाहर हो सकती हैं, जबकि फरहाना, गौरव और अभिषेक को फैंस अब तक के सबसे मजबूत कंटेस्टेंट्स मान रहे हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
                
                                        
                                        
Leave a Comment