Search

Bigg Boss 19: टॉप 5 फाइनलिस्ट को दिखाए गए जर्नी वीडियो, गौरव - फरहाना भावुक होकर रो पड़े

Lagatar desk : बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर को होना है और उससे पहले घर के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स गौरव खन्ना, प्रणित मोरे, अमल मलिक, फरहाना भट्ट और तान्या मित्तल को उनकी जर्नी वीडियो दिखाया गया. वीडियो देखते ही हर किसी की आंखों से आंसू छलक पड़े.

 

 

एपिसोड की शुरुआत, हंसी-मजाक के साथ

एपिसोड की शुरुआत हल्के-फुल्के अंदाज़ में हुई.तान्या मित्तल अपने नए प्लांट्स के बारे में बता रही थीं, जिस पर प्रणित मोरे ने मज़ाक में कहा -नाश्ता करते-करते इसने 40 फैक्ट्रियां खोल लीं.किचन में काम करते हुए फरहाना ने प्रणित से सॉरी कहा, जिस पर प्रणित चौंक गए -आपको ये शब्द भी आता है .

 

फरहाना की रोटी देखकर भी कंटेस्टेंट्स ने मज़ाक किया-जेल के लिए ऑडिशन दे रही है, एकदम पापड़ बना दिया इसके बाद सभी को लिविंग एरिया में बुलाया गया और घोषणा की गई कि अब उन्हें उनका जर्नी वीडियो दिखाया जाएगा.

 

गौरव खन्ना का जर्नी वीडियो – 21:08 मिनट चला

सबसे पहले गौरव खन्ना को बुलाया गया.बिग बॉस ने उनकी जर्नी को अपनी आवाज़ में सुनाया -उनकी दोस्ती, कैप्टेंसी और शांत स्वभाव पर रोशनी डाली.वीडियो में -गौरव की जिम करते हुए क्लिप्स अकेले बैठने वाले क्षण कम बोलने और कम मुद्दों में पड़ने का पक्ष सब प्रमुखता से दिखा.वीडियो 21:08 मिनट का था.बिग बॉस ने कहा-गौरव टीवी के साथ-साथ सीजन 19 के सुपरस्टार भी रहे हैं.

 

 

फरहाना भट्ट का जर्नी वीडियो – 21:56 मिनट

इसके बाद फरहाना भट्ट को बुलाया गया.बिग बॉस ने शायरी के जरिए उनकी जर्नी सुनाई.वीडियो में-फरहाना का हंसना डांस करना भावुक होना टास्क्स में परफॉर्मेंस सब दिखाया गया.उनका वीडियो 21:56 मिनट का रहा, जो गौरव से भी लंबा था.बाहर आने के बाद उन्होंने मज़ाक में कहा-आज से मुझे विलेन नहीं, हीरोइन बुलाओगे

 

 

अमल मलिक का जर्नी वीडियो

तीसरे नंबर पर अमल मलिक को बुलाया गया.बिग बॉस ने उनकी जर्नी बताते हुए उनके संघर्ष घरवालों के साथ रिश्ते उनकी आवाज में खुलेपन उनकी गेम स्ट्रेटेजी सब दिखाया.वीडियो ने उन्हें भावुक कर दिया.

 

 

तान्या मित्तल का जर्नी वीडियो

तान्या मित्तल की जर्नी में -उनकी प्यारी और मासूम पर्सनैलिटी टास्क्स में जोरदार परफॉर्मेंसघरवालों के साथ बॉन्डिंग उनकी कॉमेडी और टकरावसब शामिल था.वीडियो देखने के बाद तान्या भी खुद को संभाल नहीं पाईं.

 

 

प्रणित मोरे की जर्नी वीडियो

अंत में प्रणित मोरे को उनकी एंट्री से लेकर फिनाले तक का सफर दिखाया गया.वीडियो में-उनकी शुरुआत में की गई गलतफहमियां बाद में हुए बदलाव उनकी कॉमेडी टास्क्स में दमदार प्रदर्शन फैंस का सपोर्ट सब दिखाया गया.वीडियो देखकर प्रणित भावुक होते नजर आए.

 

 

 

फिनाले की तैयारी तेज

लाइव फीड बंद कर दिया गया है और शो अब पूरी तरह फिनाले मोड में है. दर्शकों में भी उत्सुकता है कि बिग बॉस 19 की ट्रॉफी किसके हाथ लगेगी.

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp