Lagatar desk : बिग बॉस 19 में बेबाक अंदाज़ और लग्ज़री लाइफस्टाइल के लिए मशहूर तान्या मित्तल ने शो में अपने फेम का अलग ही मुकाम बनाया. उनके बयान, हाई-फाई एटीट्यूड और अमीरी के किस्सों ने दर्शकों को न सिर्फ हैरान किया, बल्कि खूब एंटरटेन भी किया.
एक एपिसोड के दौरान तान्या ने बताया था कि उनके घर की किचन में लिफ्ट है. यह सुनकर घर के बाकी कंटेस्टेंट्स और दर्शक चौंक गए, कईयों ने इसे झूठ भी करार दिया. अब तान्या के भाई अमृतेश मित्तल ने इस लिफ्ट वाले किस्से का सच सामने रखा.
Amritesh is explaining the kitchen lift thing -
— 𝕯𝖗𝖊𝖆𝖒𝖑𝖆𝖓𝖉𝖊𝖗🌙 (@Dreamys_Dreams) November 20, 2025
"Ameer wali bhi baat nahi hai, ye bohot choti si chij hai. Utni badi baat hai hi nahi, sabne bana diya"#TanyaMittal #BiggBoss19 pic.twitter.com/FZjii3N8dl
अमृतेश का बयान
जब बिग बॉस 19’ में प्रणित मोरे ने पूछा कि क्या सच में तान्या के घर की किचन में लिफ्ट है, तो अमृतेश ने कहा -हमारी फैमिली में ज्यादातर लोग बड़ी उम्र के हैं, इसलिए लिफ्ट की जरूरत होती है. जब घर में 3-4 फ्लोर हों तो लिफ्ट लगाना आम बात है. हमारे सभी रिश्तेदारों के घरों में भी लिफ्ट है.
यह कोई बड़ी बात नहीं है.तान्या ने भी कहा कि जब उन्होंने यह खुलासा किया, तो लोग शॉक हुए और इस बात को ज्यादा महत्व दे दिया. उनके अनुसार, उनके लिए यह नॉर्मल चीज़ है.प्रणित मोरे ने भी कहा, मुंबई में सभी घरों में लिफ्ट नहीं होती. इसलिए जब हमने तान्या से यह सुना, तो हम सन्न रह गए.
सोशल मीडिया पर चर्चा और ट्रोलिंग
तान्या मित्तल इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रही हैं. कुछ लोग उन्हें ओवर-एक्टिंग का टैग दे रहे हैं. तान्या और भाई अमृतेश की रीयूनियन को भी फैंस ने मजाकिया अंदाज में देखा.‘बिग बॉस 19’ के ग्रैंड फिनाले की तारीख 7 दिसंबर तय की गई है, जिसे लेकर फैंस में उत्साह और चर्चा दोनों बनी हुई हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment