Search

Bigg Boss 19: वीकेंड का वार में हाई ड्रामा, अमल -शहबाज पर बरसे सलमान

Lagatar desk : बिग बॉस 19 इस हफ्ते का वीकेंड का वार धमाकेदार होने वाला है. मेकर्स द्वारा जारी प्रोमो में सलमान खान पूरी फॉर्म में दिखाई देते हैं. उन्होंने घरवालों पर मेकर्स को ‘अनफेयर’ कहने और पक्षपात का आरोप लगाने पर अमल मलिक और शहबाज बदेशा की कड़ी क्लास लगाई.शो में दोनों के व्यवहार से नाराज़ सलमान शुरुआत में उनसे बात तक नहीं करते.

 

 

मेकर्स पर आरोप: सलमान ने लिया दोनों से हिसाब

 

कुछ एपिसोड पहले अमल और शहबाज ने बिग बॉस को अनफेयर बताते हुए मेकर्स पर पक्षपात का आरोप लगाया था. शहबाज ने गुस्से में कहा था कि ट्रॉफी उठाकर गौरव को ही दे दो. वहीं अमल भी अपने भाई अरमान और शहबाज के पिता के सामने गौरव की लगातार बुराई करते दिखे थे.इन सभी मुद्दों पर सलमान खान ने 22 नवंबर के वीकेंड का वार में खुलकर बात की और दोनों को जमकर लताड़ा.

 

अमल पर बरसे सलमान: स्ट्रॉन्ग लोगों से सामने नहीं भिड़ते

प्रोमो में सलमान अमल से कहते है -अमाल, आपका बर्ताव… तुम और मालती बहुत डिसरिस्पेक्टफुल थे.स्ट्रॉन्ग लोगों से टकराएगा नहीं, बस पीठ पीछे जमकर बुराई करेगा.गौरव, प्रणित या फरहाना को कभी सामने से फेस नहीं किया.अमल ने तुरंत कहा -ऐसा हो ही नहीं सकता.इस पर सलमान ने कड़ा जवाब दिया -सुनना है तो सुनो, नहीं तो मैं चुप बैठ जाता हूं.कई बार तुम्हारे पंगे तुम्हारे दोस्त शहबाज की वजह से हो जाते हैं.

 

सलमान का शहबाज पर वार: अमल का चमचा

सलमान ने शहबाज को अमल का चमचा कह दिया और कहा कि अगर पिछले हफ्ते वे मौजूद होते,तो अमल और शहबाज दोनों के लिए घर का मुख्य द्वार खुलवा देते.उन्होंने कहा -आपको एहसास ही नहीं है कि अमल को लेकर आप कितने पजेसिव हो चुके हैं.जो ऊधम आप दोनों ने मचाया कि बिग बॉस अनफेयर है… अगर मैं होता,तो दरवाजा खुलवा देता और आपको विकल्प भी नहीं देता.

 

कुनिका सदानंद हुईं बेघर

फिनाले से कुछ दिन पहले कुनिका सदानंद का सफर खत्म हो गया है.शहबाज को छोड़कर सभी घरवाले नॉमिनेटेड थे. अनुमान लगाया जा रहा था कि इस हफ्ते डबल एविक्शन होगा, लेकिन सिंगल एविक्शन हुआ है.रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुनिका को सबसे कम वोट मिले, इसलिए उन्हें घर से बाहर किया गया.यह एलिमिनेशन इस हफ्ते के एपिसोड में टेलीकास्ट किया जाएगा.

 

अब घर में कौन-कौन बचे हैं?

 

कुनिका के जाने के बाद घर में ये कंटेस्टेंट्स बचे हैं-गौरव खन्ना,अमल मलिक,शहबाज बदेशा ,अशनूर कौर ,प्रणित मोरे ,मालती चाहर ,तान्या मित्तल ,फरहाना भट्ट

 

फिनाले 7 दिसंबर को?

रिपोर्ट्स के अनुसार, 'बिग बॉस 19' का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर को होने वाला है.अब शो को टॉप-5 तक लाने के लिए घर से 3 और कंटेस्टेंट्स का एलिमिनेशन होना बाकी है.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp