Search

Bigg Boss के कंटेस्टेंट ने की सारी हदें पार, नहा रही थी विधि, प्रतीक ने की ये हरकत

LagatarDesk :   टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस 15 में `जंगल का दंगल` शुरू  हो चुका है. इस बार बिग बॉस से पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बिग बॉस ओटीटी शुरू किया गया था. जिसमें अपने आक्रमक व्यवहार के कारण वो चर्चा में आये थे. लेकिन प्रतीक का बिग बॉस में बोलबाला नहीं चल पा रहा है. शो के उनकी सभी कंटेस्टेंट के साथ तू-तू मैं-मैं हो रही है.

प्रतीक ने तोड़ा बाथरूम का ताला

इस बार बिग बॉस में प्रतीक ने जबरदस्त ड्रामा किया. इस बार तो प्रतीक ने अपनी सारी हद पार कर दी. अपकमिंग एपिसोड़ में आप देखेंगे कि प्रतीक गार्डन एरिया का बाथरूम का ताला तोड़ते हैं. वो भी उस समय जब विधि अंदर नहा रही होती है. https://twitter.com/ColorsTV/status/1446344204234362883

सहजपाल के इस हरकत के बाद काफी गुस्से में थी विधि पाड्या

प्रतीक के इस हरकत के विधि गार्डन एरिया में आकर उससे कारण पूछेगू. करेगी. लेकिन सहजपाल अपनी गलती मानने के लिए तैयार नहीं होते हैं. इसके बाद विधि प्रतीक के इस हरकक की शिकायत करण, विशाल, जय और अन्य कंटेस्टेंट से करेगी. प्रोमो वीडियो में आप देख सकते हैं कि विधि प्रतीक से कह रही हैं कि जब कोई नहा रहा हो तो आप ऐसा क्यों करेंगे?” इस दौरान वीडियो में विधि काफी गुस्से में नजर आ रही हैं. आपको बता दें कि प्रतीक ने बाथरूम का ताला तोड़ने गये थे. लेकिन जब उन्हें पचा चला कि अंदर कोई है, तो वो ताला से खेलने लगे. हालांकि प्रतीक का इनटेंशन खराब नहीं था. बस वो विधि को डराना चाहते थे. इसे भी पढ़े : जज">https://lagatar.in/judge-death-case-hc-directs-cbi-to-give-specific-report-says-nothing-clear-on-investigation-report/">जज

मौत मामला : HC ने सीबीआई को स्पेसिफिक रिपोर्ट देने का दिया निर्देश, कहा – जांच रिपोर्ट पर कुछ भी स्पष्ट नहीं

प्रतीक पर भड़की तेजस्वी

बता दें कि विधि के झगड़े में तेजस्वी प्रकाश ने भी सपोर्ट किया. वीडियो में ये कहती नजर आयी कि  भले ही उनकी नीयत ठीक थी, लेकिन ऐसा कुछ करना ठीक नहीं है. उनका कहना है कि किसी भी लड़की के लिए यह बात काफी ज्यादा डरावनी है.

प्रतीक ने माफी मांगने से किया इनकार

घरवालों ने जब प्रतीक से इस हरकत के लिए माफी मांगी तो उन्होंने इस बात को नजरअंदाज कर दिया. वो कहते है कि उन्हें परवाह नहीं है कि अंदर कौन था. या फिर अंदर कोई है या नहीं. वह बस खेल खेल रहे हैं. इतना ही नहीं वह इसलिए लिए माफी भी नहीं मांगेंगे. इसे भी पढ़े : RBI">https://lagatar.in/former-rbi-governor-rangarajan-said-the-goal-of-a-5-trillion-economy-by-2025-is-impossible/">RBI

के पूर्व गवर्नर रंगराजन ने कहा, 2025 तक 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य असंभव   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp