सोफिया ने करण जौहर को सुनाई खरी-खोटी
बता दें कि सोफिया हयात बिग बॉस 7 में नजर आयी थी. सोफिया ने करण को सलमान खान से भी खराब होस्ट बताया है. दरअसल करण जौहर की शो होस्टिंग से कई लोग नाखुश है. सोफिया हयात ने भी इस बात पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. सोफिया ने एक इंटरव्यू में कि शो के होस्ट के तौर पर करण जौहर सलमान खान से भी ज्यादा खराब हैं. उन्होंने कहा कि करण शो में हिंसा और नेपोटिज्म को बढ़ावा देते हैं. सोफिया ने बोला कि यह शो वॉयलेंट बिहेवियर और एग्रेशन को भी बढ़ावा देता है. इसे भी पढ़े : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-august-27/142677/">सुबहकी न्यूज डायरी।27 अगस्त।दिल्ली में सीएम।CBI रेड।नौकरी के नाम पर ठगी।काबुल बम धमाके में 13 मरे।कोरोना ब्लास्ट।कई खबरें और वीडियो
अपमानित करके टीआरपी बढ़ाना बिग बॉस का पुराना फॉर्मूला
सोफिया ने कहा कि अगर यह शो यूके में चलता तो यहां इसे कब का बंद करवा देते. उन्होंने बोला कि करण टीआरपी के लिए लोगों का अपमान कर रहे हैं. यह बिग बॉस का पुराना फॉर्मूला है. बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट सोफिया ने कहा कि इंडिया में स्प्रिचुएलिटी की जगह है. वहां का धर्म है कि किसी को नुकसान ना पहुंचाया जाये. लेकिन बिग बॉस में केवल यही हो रहा है. उनका मानना है कि करण और बिग बॉस धर्म के खिलाफ काम कर रहे हैं.शो गुस्सा करने और चोट पहुंचाने को करता है मोटिवेट
सोफिया ने कहा कि वो दोबारा कभी ऐसे शोज में नहीं जायेगी. क्योंकि ये शो लोगों को गुस्सा करने और चोट पहुंचाने के लिए मोटिवेट करता है. ये लोग नेगेटिव शोज दिखाते हैं. भारत के बच्चों पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा. उन्होंने कहा कि मेकर्स को इस शो से होने वाले प्रभाव के बारे में सोचना चाहिए. इसे भी पढ़े : निशांत">https://lagatar.in/there-was-a-scuffle-between-nishant-and-zeeshan-in-the-middle-of-the-show-bigg-boss-made-the-contestants-evicted-from-the-house/141830/">निशांतऔर जीशान के बीच हुई धक्का-मुक्की, शो के बीच में बिग बॉस ने कंटेस्टेंट को किया घर से बेघर [wpse_comments_template]
Leave a Comment