Search

'बिग बॉस' फेम मन्नारा चोपड़ा के पिता का निधन, कल होगा अंतिम संस्कार

Lagatar desk :  बिग बॉस फेम मन्नारा चोपड़ा के पिता रमन राय हांडा का 16 जून को मुंबई में निधन हो गया, वह 72 वर्ष के थे. उनके निधन की खबर मन्नारा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज के जरिए शेयर की, जहां उन्होंने अंतिम संस्कार की जानकारी के साथ परिवार का ऑफिशियल स्टेटमेंट पोस्ट किया.

 

Uploaded Image

 

 

मन्नारा ने सोशल मीडिया पर दी खबर

मन्नारा चोपड़ा ने अपने इंस्टा स्टोरी पर फैमिली का एक ऑफिशियल स्टेटमेंट शेयर करते हुए यह दुखद खबर दी. परिवार के संदेश में लिखा था, 'गहरे दुख और शोक के साथ हम अपने प्यारे पिता के दुखद निधन की सूचना देते हैं, जो 16/06/2025 को हमें छोड़कर स्वर्ग सिधार गए. वह हमारे परिवार के लिए ताकत का स्तंभ थे'. रमन राय हांडा के परिवार में उनकी पत्नी कामिनी चोपड़ा हांडा और दो बेटियां मन्नारा और मिताली हैं. उनका अंतिम संस्कार 18 जून 2025, मंगलवार दोपहर 1 बजे मुंबई के अंधेरी वेस्ट स्थित अंबोली श्मशान घाट में किया जाएगा

 

 

 

कैसे हुआ निधन


रमन राय हांडा पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थे और अपने अंतिम क्षणों में अपने परिवार के साथ मुंबई में थे. प्रोफेशनली हांडा दिल्ली उच्च न्यायालय में वकील थे. उनकी शादी कामिनी चोपड़ा से हुई थी, जो एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा की मौसी हैं. हांडा परिवार का चोपड़ा परिवार के साथ गहरा रिश्ता है. 

 

 

प्रियंका-परिणीति की ओर से अभी तक प्रतिक्रिया नहीं

 

अब तक प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा की ओर से कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि वो इस समय निजी रूप से परिवार के साथ हैं. मनारा चोपड़ा के पिता के अचानक निधन ने न सिर्फ उनके परिवार, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री और उनके प्रशंसकों को भी स्तब्ध कर दिया है.

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp