LagatarDesk : सिंगिंग रिएलिटी शो `इंडियन">https://en.wikipedia.org/wiki/Indian_Idol">इंडियन
आइडल 12` के मंच पर हर वीकेंड नये-नये सेलेब्स गेस्ट बनकर आते हैं. शो में अब राखी सावंत भी नजर आने वाली हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर की है. माना जा रहा है कि राखी सावंत का यह एपिसोड अगले या फिर उससे अगले हफ्ते टेलिकास्ट होगा.
इंस्टाग्राम पर राखी ने किया वीडियो पोस्ट
राखी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया है. इंडियन आइडल 12 का हिस्सा बनकर राखी सावंत काफी खुश नजर आ रही हैं. वीडियो में राखी डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो के अलावा राखी ने अपनी कई फोटो भी शेयर की हैं. राखी ने वीडियो में कहा कि “हे गाइज, मैं आज देखो कहां हूं? “इंडियन आइडल” के सेट पर. मैं बहुत एक्साइटेड हूं. इतना मजा आया “इंडियन आइडल” के सेट पर.”
https://www.instagram.com/p/CP0OmdNnccO/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="13" style=" background:#FFF; border:0; border-radius:3px; box-shadow:0 0 1px 0 rgba(0,0,0,0.5),0 1px 10px 0 rgba(0,0,0,0.15); margin: 1px; max-width:540px; min-width:326px; padding:0; width:99.375%; width:-webkit-calc(100% - 2px); width:calc(100% - 2px);">https://www.instagram.com/p/CP0OmdNnccO/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
style=" background:#FFFFFF; line-height:0; padding:0 0; text-align:center; text-decoration:none; width:100%;" target="_blank" rel="noopener">View this post on Instagram
इंडियन आइडल के शो पर राखी लगायेंगी डांस का तड़का
राखी ने कहा कि बहुत जल्द इंडियन आइडल पर मेरा एपिसोड आने वाला है. तो क्या आप सब लोग तैयार हैं? दिल थाम कर बैठ जाओ. हमारा एपिसोड “इंडियन आइडल” में देखने के लिए, धमाका होने वाला है.
alt="" class="wp-image-84341"/>
मराठी लुक में नजर आयेगी राखी
राखी ने मराठी स्टाइल में साड़ी पहनी है. उन्होंने ऑरेंज कलर की साड़ी और गोल्डन कलर का ब्लाउज पहना हुआ है. साथ ही राखी ने हैवी ज्वैलरी कैरी की है. फैंस यह खबर सुनकर काफी उत्साहित है.
alt="" class="wp-image-84342"/>
बिग बॉस 14 में टॉप 5 तक पहुंची थी सावंत
राखी सावंत ने ‘बिग बॉस 14’ की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं. उन्होंने वाइल्ड कार्ड से इंट्री की थी. राखी बिग बॉस में टॉप 5 तक पहुंचने में कामयाब रहीं. राखी सावंत के कारण बिग बॉस टीआरपी की रेस में काफी आगे था. राखी सावंत अपने बयानों को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं.
[wpse_comments_template]

Leave a Comment